हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
केंद्र सरकार ने टिकटॉक को लेकर चल रही सभी खबरों पर बड़ा अपडेट जारी किया है। हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा था कि भारत में टिकटॉक वेबसाइट और मोबाइल ऐप दोबारा चालू हो गए हैं। इस पर सरकार ने साफ कहा है कि यह सरासर झूठ और भ्रामक खबर है। टिकटॉक भारत में न तो अनब्लॉक हुआ है और न ही ऐसा कोई आदेश जारी किया गया है। सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह का शिकार न हों।
2020 से टिकटॉक भारत में बैन
गौरतलब है कि साल 2020 में गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद केंद्र सरकार ने सुरक्षा कारणों से टिकटॉक, वीचैट, हेलो समेत कई चाइनीज ऐप्स को भारत में प्रतिबंधित कर दिया था। तब से पिछले पांच सालों से यह बैन जारी है और सरकार की ओर से इसे हटाने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
अफवाहों पर सरकार की नजर
हाल के दिनों में कई यूजर्स ने दावा किया कि वे टिकटॉक वेबसाइट या ऐप तक पहुंच पा रहे हैं, लेकिन लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि ऐप स्टोर पर टिकटॉक उपलब्ध नहीं है। इस पर सरकार ने स्पष्टीकरण देते हुए साफ किया कि टिकटॉक भारत में पूरी तरह बैन है और यह स्थिति अभी जारी रहेगी।
भारत-चीन संबंधों में सुधार की कोशिशें
हालांकि भारत और चीन के बीच रिश्तों में धीरे-धीरे सुधार की संभावनाएं दिख रही हैं। दोनों देशों के बीच व्यापारिक मार्ग जैसे लिपुलेख दर्रा, शिपकी ला दर्रा और नाथू ला दर्रा से द्विपक्षीय व्यापार फिर से शुरू होने की उम्मीद है। साथ ही फ्लाइट्स और वीजा सेवाएं भी दोबारा शुरू करने की चर्चा चल रही है। हाल ही में चीन के विदेश मंत्री वांग यी भारत आए थे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अगस्त के अंत में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए चीन जाएंगे।
टिकटॉक की लोकप्रियता और विकल्प
टिकटॉक एक मशहूर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जहां यूजर्स 15 सेकंड से 3 मिनट तक के शॉर्ट वीडियो बनाकर शेयर करते हैं। इसमें म्यूजिक, डांस, कॉमेडी, लिप-सिंक और अन्य क्रिएटिव कंटेंट खूब देखे जाते थे। भारत में टिकटॉक बैन होने के बाद इंस्टाग्राम रील्स और यूट्यूब शॉर्ट्स इसके बड़े विकल्प बनकर सामने आए और युवाओं के बीच तेजी से लोकप्रिय हुए।