हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़। थाना सासनी गेट क्षेत्र के पला में रविवार को मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। देखते ही देखते विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे, सरिया और चाकू चले। इस हिंसक झगड़े में कुल 9 लोग घायल हो गए, जिनमें से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को पहले जिला मलखान सिंह अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वहीं, अन्य घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
घटना को लेकर दोनों पक्ष एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। एक पक्ष का कहना है कि उन्हें बंधक बनाकर बेरहमी से मारा-पीटा गया, जबकि दूसरे पक्ष ने आरोप लगाया कि सोते समय उनके घर पर चढ़कर हमला किया गया। इस आरोप-प्रत्यारोप के चलते गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।
सूचना मिलते ही थाना सासनी गेट पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया और अब पूरे मामले की जांच में जुट गई है। अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गांव के लोगों का कहना है कि विवाद की शुरुआत छोटी सी कहासुनी से हुई थी, लेकिन दोनों पक्षों के लोग आक्रोशित हो गए और एक-दूसरे पर हमला कर दिया। अचानक हुई इस हिंसा से पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया।
फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है और मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है। वहीं, पुलिस ने गांव में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति को रोका जा सके।