हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
पटना। सोमवार देर शाम बाढ़ थाना क्षेत्र के जमुनीचक गांव में हुए भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। एक तेज रफ्तार महिंद्रा थार ने सड़क किनारे मौजूद एक ही परिवार के चार सदस्यों को कुचल दिया। इस हादसे में तीन मासूम बच्चियों और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
मृतकों में काव्या कुमारी (5), साईरा कुमारी (2) और उनकी कज़न खुशी शामिल हैं। इनके साथ ही चचेरी नानी सुधा देवी (38) की भी मौत हो गई। वहीं घायल ज्योति (28) को नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि मृतक बच्चियां अपनी नानी के घर आई हुई थीं और घर में शौचालय न होने के कारण सभी बाहर शौच के लिए गई थीं। इसी दौरान तेज रफ्तार थार ने उन्हें रौंद दिया।
हादसे के बाद घटनास्थल पर कोहराम मच गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने हाइवे जाम कर दिया और आगजनी शुरू कर दी। लोगों का आरोप है कि पीड़ित परिवार को अब तक कोई सरकारी सहायता नहीं मिली थी—न तो घर, न ही शौचालय। मजबूरी में परिवार की महिलाएं और बच्चियां खुले में शौच जाती थीं, जिसकी वजह से यह दर्दनाक हादसा हुआ।
सूचना मिलने पर एसडीएम चंदन कुमार और एएसपी राकेश कुमार मौके पर पहुंचे और भीड़ को शांत करने का प्रयास किया। पुलिस ने घटनास्थल से एक वाहन का बोनट बरामद किया है, जबकि चालक हादसे के बाद फरार हो गया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में आक्रोश और शोक की लहर है।