हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़, 27 अगस्तः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की कक्षा बारहवीं की छात्रा सबीरा हरीस ने कजाकिस्तान में मंगलवार को आयोजित 16वें एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में दो गोल्ड मेडल अपने नाम किए।
अपनी बेहतरीन कौशल और दृढ़ संकल्प के साथ, सबीरा ने व्यक्तिगत और टीम दोनों श्रेणियों में स्वर्ण पदक जीते और टूर्नामेंट के शीर्ष प्रदर्शनकर्ताओं में से एक बनकर उभरीं।
अंतिम मुकाबले में सबीरा ने छठवें स्थान से शुरूआत करते हुए 105 अंक हासिल किए, फिर लगातार मेहनत और लगन से शीर्ष स्थान हासिल कर सभी को चैंका दिया। उन्होंने भारत की अड्या कटियाल को पराजित किया, जो 113 अंकों के साथ टूर्नामेंट की अग्रणी और फेवरेट थीं।
सबीरा की यह जीत उनकी लगातार, दबाव में संयम और रणनीतिक बुद्धिमत्ता का परिणाम थी, जिसने उन्हें विजेता बनाया। यह जीत न केवल उनकी दृढ़ता को दर्शाती है, बल्कि खेल के वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा की बढ़ती उछाल को भी साबित करती है। टूर्नामेंट के सबसे रोमांचक मुकाबलों में से एक के रूप में इस जीत को याद किया जाएगा।
इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नइमा खातून ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का क्षण है कि हमारे छात्र खेल और शिक्षा दोनों क्षेत्रों में अंतरराष्ट्रीय सफलता हासिल कर रहे हैं। मुझे विश्वास है कि सबीरा आगे भी विश्वविद्यालय और देश के लिए कई उपलब्धियां लाएंगी।
प्रो. एस. अमजद अली रिजवी, सचिव, विश्वविद्यालय खेल समिति ने कहा कि सबीरा की यह जीत उनकी कड़ी मेहनत, अनुशासन और खेल के प्रति जुनून का प्रमाण है। उन्होंने न केवल अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय बल्कि पूरे देश का नाम गौरवान्वित किया है। वह युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा और सच्ची मिसाल हैं।