हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
आगरा में आयोजित 91वें दीक्षांत समारोह में वनस्पति विज्ञान में पीएचडी के लिए मिला सम्मान
अलीगढ़ 27 अगस्त 2025 : उत्तर प्रदेश की राज्यपाल माननीय आनंदीबेन पटेल द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के 91 दीक्षांत समारोह में गभाना के ग्राम कुलवा (किशोर नगर आईटीआई रोड) निवासी डॉ हेमलता सिंह पुत्री श्री रामेश्वर सिंह को वनस्पति विज्ञान में पीएचडी ’’डॉक्टर ऑफ फिलॉस्पी’’ की उपाधि से सम्मानित किया गया।
विदित रहे कि डॉ हेमलता सिंह ने अपना शोध कार्य ’’ट्रू स्टडी द रिस्पॉन्स ऑफ साईंसर एरियेटिनम अंडर डिफरेंट कंसंट्रेशन ऑफ सल्फर डाइऑक्साइड’’ शीर्षक में धर्म समाज महाविद्यालय के प्रोफेसर मुकेश भारद्वाज के निर्देशन में पूर्ण किया है। प्रो0 भारद्वाज ने डॉ हेमलता सिंह को आगामी भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके शोध कार्य आने वाले छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणादायी होंगे।