अलीगढ़
हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को एक बार फिर गर्व का अवसर मिला है। एएमयू के अंग्रेजी विभाग की प्रोफेसर विभा शर्मा को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 के लिए चयनित किया गया है। ये प्रतिष्ठित सम्मान भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा देशभर के उच्च शिक्षण संस्थानों और पॉलिटेक्निक शिक्षकों को प्रदान किया जाता है।
प्रो. विभा शर्मा देशभर से चुने गए 21 शिक्षकों में शामिल हैं। उन्हें यह पुरस्कार आगामी 5 सितंबर 2025 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित भव्य समारोह में भारत के माननीय राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किया जाएगा।
एएमयू परिवार और अलीगढ़ के लिए यह गौरव का क्षण है, जब प्रो. शर्मा की शैक्षणिक उत्कृष्टता और विद्यार्थियों के प्रति समर्पण को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिली है। मीडिया से बात करते हुए प्रोफेसर विभा शर्मा ने कहा कि यह मेरे औऱ विश्विधालय के लिए बहुत ही गौरव वाला पल है।