हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़, 29 अगस्तः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्राचार्य प्रो. फरहा आज़मी ने बैंकॉक (थाईलैंड) में आयोजित इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन पब्लिक हेल्थ में अपने शोध पत्र प्रस्तुत कर विश्वविद्यालय और देश का मान बढ़ाया। यह सम्मेलन टीआईआईकेएम द्वारा आयोजित किया गया था।
फॉरेंसिक नर्सिंग पर केंद्रित शोध
प्रो. आज़मी ने “फॉरेंसिक नर्सिंगः रिडीमिंग डिटरमिनेंट्स एंड प्रोपेगेशन फॉर पॉसिबल इन्क्लूजन इन फ्यूचर” विषय पर अपना शोध प्रस्तुत किया। उन्होंने फॉरेंसिक नर्सिंग के क्षेत्र में उभरते दृष्टिकोणों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह विषय वैश्विक स्वास्थ्य चुनौतियों से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।
अंतरराष्ट्रीय सहयोग की पहल
सम्मेलन के दौरान प्रो. आज़मी ने यूनिवर्सिटी ऑफ बोत्सवाना के प्रतिनिधियों से भी विचार-विमर्श किया। इस संवाद में एएमयू और बोत्सवाना विश्वविद्यालय के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) की संभावनाओं पर चर्चा हुई। संभावित सहयोग के अंतर्गत छात्र विनिमय कार्यक्रम, संयुक्त शोध पहल और संकाय सहयोग शामिल होंगे, जिससे शैक्षणिक अनुभव और अंतरसंस्कृति समझ मजबूत होगी।
प्रो. आज़मी का दृष्टिकोण
प्रो. आज़मी ने कहा कि वैश्विक छात्रवृत्ति को आगे बढ़ाना और सीमाओं के पार शैक्षणिक पुल बनाना न केवल साझा चुनौतियों से निपटने के लिए आवश्यक है, बल्कि यह उच्च शिक्षा को नई दिशा देने का भी माध्यम है।
यह पहल न केवल एएमयू के लिए बल्कि भारतीय उच्च शिक्षा जगत के लिए भी अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है।