हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़, 29 अगस्तः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के पैथोलॉजी विभाग में “मॉलिक्यूलर टेक्नीक्स इन पैथोलॉजी” विषय पर एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में थर्मो फिशर साइंटिफिक, मुंबई के फील्ड एप्लिकेशन्स साइंटिस्ट डॉ. अखिलेश कुमार ने प्रस्तुति दी।
डॉ. कुमार ने बताया कि आणविक तकनीकें किस प्रकार डायग्नोस्टिक पद्धतियों में क्रांति ला रही हैं और चिकित्सा अनुसंधान को गति प्रदान कर रही हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि आनुवांशिक विकारों, संक्रामक रोगों और कैंसर की पहचान में इन तकनीकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती जा रही है और आधुनिक प्रयोगशालाओं में इनकी आवश्यकता लगातार बढ़ रही है।
कार्यक्रम में हाल ही में प्राप्त पीसीआर मशीन का प्रत्यक्ष प्रदर्शन भी शामिल था, जिसके दौरान डॉ. कुमार ने प्रतिभागियों को इसके संचालन और उपयोग के व्यावहारिक पहलुओं से अवगत कराया। सत्र में फैकल्टी सदस्यों, स्नातकोत्तर विद्यार्थियों और शोधार्थियों ने गहरी रुचि दिखाई और सक्रिय संवाद किया।
कार्यक्रम के अंत में प्रो. वीणा महेश्वरी और विभागाध्यक्ष प्रो. महबूब हसन ने डॉ. कुमार को सम्मानित किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रो. निशात अफरोज ने प्रस्तुत किया, जबकि आयोजन की सह-संयोजक डॉ. बुशरा सिद्दीकी ने कार्यक्रम का संचालन किया।
————————