हिन्दुस्तान मिरर न्यूज
अलीगढ़, 4 सितम्बरः एएमयू एबीके हाई स्कूल (बॉयज) में स्मार्ट क्लासरूम में शिक्षकों की व्यावसायिक दक्षताओं को बढ़ाने के उद्देश्य से एक इंटरएक्टिव कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह सत्र अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के शारीरिक स्वास्थ्य शिक्षा विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सैयद खुर्रम निसार द्वारा संचालित किया गया।
कार्यशाला का विषय ‘स्कूल शिक्षण में 21वीं सदी की क्षमताओं को सशक्त बनानाः परिणाम आधारित शिक्षण का क्रियान्वयन’ था।
अपने व्याख्यान में डॉ. खुर्रम निसार ने 21वीं सदी की शिक्षण क्षमताओं जैसे क्रिटिकल थिंकिंग (आलोचनात्मक सोच), रचनात्मकता, संवाद कौशल, और सहयोगात्मक शिक्षा की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने समझाया कि आउटकम-बेस्ड एजुकेशन किस प्रकार पारंपरिक रटने की पद्धति के बजाय सीखने के लक्ष्यों पर केंद्रित शिक्षा को बढ़ावा देता है।
शिक्षकों ने चर्चा में सक्रिय भाग लिया, अपने कक्षा अनुभव साझा किए और छात्रों की सीखने की प्रक्रिया को बेहतर बनाने हेतु रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया। सत्र में आधुनिक शिक्षण विधियों और नवाचारी पेडागॉजिकल दृष्टिकोणों को अपनाने के व्यावहारिक सुझाव प्रस्तुत किए गए।
प्रधानाचार्या डॉ. समीना ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति की सिफारिशों को समझने और लागू करने हेतु ऐसे और सत्र आयोजित किए जाने चाहिएं। उन्होंने शिक्षकों से इस कार्यशाला में सुझाई गई रणनीतियों को अपने शिक्षण कार्य में शामिल करने का आग्रह किया।