• Home
  • अलीगढ
  • एएमयू एबीके हाई स्कूल (बॉयज) में आउटकम-बेस्ड एजुकेशन पर शिक्षकों की कार्यशाला आयोजित
Image

एएमयू एबीके हाई स्कूल (बॉयज) में आउटकम-बेस्ड एजुकेशन पर शिक्षकों की कार्यशाला आयोजित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज

अलीगढ़, 4 सितम्बरः एएमयू एबीके हाई स्कूल (बॉयज) में स्मार्ट क्लासरूम में शिक्षकों की व्यावसायिक दक्षताओं को बढ़ाने के उद्देश्य से एक इंटरएक्टिव कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह सत्र अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के शारीरिक स्वास्थ्य शिक्षा विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सैयद खुर्रम निसार द्वारा संचालित किया गया।

कार्यशाला का विषय ‘स्कूल शिक्षण में 21वीं सदी की क्षमताओं को सशक्त बनानाः परिणाम आधारित शिक्षण का क्रियान्वयन’ था।

अपने व्याख्यान में डॉ. खुर्रम निसार ने 21वीं सदी की शिक्षण क्षमताओं जैसे क्रिटिकल थिंकिंग (आलोचनात्मक सोच), रचनात्मकता, संवाद कौशल, और सहयोगात्मक शिक्षा की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने समझाया कि आउटकम-बेस्ड एजुकेशन किस प्रकार पारंपरिक रटने की पद्धति के बजाय सीखने के लक्ष्यों पर केंद्रित शिक्षा को बढ़ावा देता है।

शिक्षकों ने चर्चा में सक्रिय भाग लिया, अपने कक्षा अनुभव साझा किए और छात्रों की सीखने की प्रक्रिया को बेहतर बनाने हेतु रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया। सत्र में आधुनिक शिक्षण विधियों और नवाचारी पेडागॉजिकल दृष्टिकोणों को अपनाने के व्यावहारिक सुझाव प्रस्तुत किए गए।

प्रधानाचार्या डॉ. समीना ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति की सिफारिशों को समझने और लागू करने हेतु ऐसे और सत्र आयोजित किए जाने चाहिएं। उन्होंने शिक्षकों से इस कार्यशाला में सुझाई गई रणनीतियों को अपने शिक्षण कार्य में शामिल करने का आग्रह किया।

Releated Posts

अलीगढ़ में पंचायत चुनाव से पहले परचम पार्टी और राष्ट्रीय परिवर्तन दल की साझा सभा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़। पंचायत चुनाव से पहले परचम पार्टी और राष्ट्रीय परिवर्तन दल ने एक संगठित सभा…

जमीन रजिस्ट्री से पहले पेपर जांच की मांग, गंगा सेवा समिति ने की प्रेस वार्ता

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज।सुनीता बघेल: अलीगढ़: गंगा सेवा समिति ने रविवार को जमीन और प्लॉट से जुड़ी समस्याओं को…

₹3,000 का FASTag वार्षिक पास: 200 टोल यात्राएँ — क्या आपके लिए सच में किफायती है?

नई दिल्ली, 7 सितम्बर 2025: राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा शुरू किए गए ₹3,000 वाले FASTag वार्षिक पास…

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने निकाली 1253 सहायक प्राध्यापक पदों पर भर्ती

लखनऊ। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने राज्य के विभिन्न राजकीय महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में सहायक प्राध्यापक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top