हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़ 10 सितम्बर 2025: जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी विंग कमाण्डर जितेन्द्र कुमार चौहान ने जिले के सभी पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों को अवगत कराया है कि जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में जिला सैनिक बन्धु बैठक का आयोजन 20 सितम्बर को सांय 4ः30 बजे कलैक्ट्रेट सभागार में किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि बैठक में पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों की समस्याओं के समाधान पर विचार किया जाएगा। इच्छुकजन अपनी समस्या से सम्बन्धित प्रार्थना पत्र 19 सितम्बर 2025 तक जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में उपलब्ध करा सकते हैं। उन्होंने सभी पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि एवं समय पर बैठक में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं को साझा करें, ताकि उनका समाधान प्राथमिकता से कराया जा सके।
सिंचाई बन्धु की बैठक 12 सितम्बर को
मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती विजय सिंह की अध्यक्षता में 12 सितम्बर को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से विकास भवन स्थित सभागार में सिंचाई बन्धु की बैठक आयोजित की जाएगी।
अधिशासी अभियंता एवं सचिव सिंचाई बन्धु ने उक्त जानकारी देते हुए सभी किसान भाईयों से आग्रह किया है कि वह निर्धारित तिथि पर अधिक से अधिक संख्या में बैठक में उपस्थित होकर बैठक को सफल बनाऐं एवं अपनी सिंचाई से सम्बन्धित समस्याओं व मांगों के सम्बन्ध में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों को सूचित करना चाहें।