• Home
  • Delhi
  • सैम पित्रोदा ने कहा पाकिस्तान घर जैसा
Image

सैम पित्रोदा ने कहा पाकिस्तान घर जैसा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

कांग्रेस नेता राहुल गाँधी के करीबी और इंडियन ओवरसीज कॉन्ग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा के बयान ने भारतीय राजनीति में हलचल मचा दी है। पित्रोदा ने कहा कि भारत को अपनी विदेश नीति में सबसे पहले पड़ोसी देशों पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्हें इन देशों में ‘घर जैसा’ महसूस होता है। उनका तर्क था कि इन देशों के लोग भारत जैसे ही दिखते हैं, वैसे ही खाते-पीते और गाते हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भले ही वहाँ आतंकवाद और हिंसा की समस्या हो, लेकिन भारत को शांति और सद्भाव से रहना सीखना चाहिए।

यह बयान ऐसे समय आया है जब हाल ही में पाकिस्तानी आतंकियों ने पहलगाम में हिंदुओं की निर्मम हत्या की। ऐसे माहौल में पित्रोदा के इस बयान पर भाजपा नेताओं ने कांग्रेस को घेरा। भाजपा नेता प्रदीप भंडारी ने एक्स पर तीखा हमला करते हुए लिखा कि कांग्रेस के विदेश प्रमुख पाकिस्तान में घर जैसा महसूस करते हैं, इसलिए यूपीए सरकार 26/11 के बाद भी पाकिस्तान पर सख्त कदम नहीं उठा सकी।

इसी बीच, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने भी राहुल गाँधी को सकारात्मक सोच वाला नेता बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत की मौजूदा सरकार सत्ता में बने रहने के लिए हिंदू-मुस्लिम कार्ड खेलती है। अफरीदी ने कहा कि यह सरकार बहुत गंदे माइंडसेट के साथ काम कर रही है।

कांग्रेस के लिए जहां पित्रोदा और अफरीदी के बयान ‘मोहब्बत की दुकान’ की छवि को आगे बढ़ाने का प्रयास माने जा रहे हैं, वहीं भाजपा इसे “पाकिस्तान पर नरम रवैया” बताकर कांग्रेस पर हमला कर रही है।

कुल मिलाकर, पित्रोदा और अफरीदी के बयानों ने भारत की आंतरिक राजनीति में नया विवाद खड़ा कर दिया है।

Releated Posts

बेनिन में तख्तापलट ! सैनिकों ने टीवी पर राष्ट्रपति तलोन को हटाने का दावा किया

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: पश्चिम अफ्रीकी देश बेनिन में रविवार को अचानक राजनीतिक हलचल बढ़ गई, जब कुछ सैनिकों…

दिल्ली की हवा ‘बेहद खराब’, सरकार ने प्रदूषण रोकने को लिए बड़े कदम

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: दिल्ली में रविवार सुबह वायु गुणवत्ता एक बार फिर चिंताजनक स्तर पर पहुंच गई। केंद्रीय…

इंडिगो के अंदरूनी हालात पर ‘वायरल ओपन लेटर’ का धमाका, कर्मचारी ने खोला शोषण और सिस्टम फेल का बड़ा राज

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो इन दिनों गंभीर सवालों के घेरे में…

भोजपुरी स्टार पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दी धमकी, सलमान के कार्यक्रम में नहीं जाना

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: नई दिल्ली, हिन्दुस्तान मिरर न्यूज।भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के स्टार पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई गैंग…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top