हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़, 29 सितम्बर 2025:
कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी संजय रंजन की अध्यक्षता में मिशन वात्सल्य के अंतर्गत जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की त्रैमासिक बैठक आयोजित हुई। बैठक में बाल संरक्षण, महिला सशक्तीकरण तथा संचालित योजनाओं की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य एवं कोविड), स्पॉन्सरशिप, दत्तक ग्रहण इकाई, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, बाल श्रम उन्मूलन, वन स्टॉप सेंटर और मिशन शक्ति फेज-5.0 जैसे मुद्दों की समीक्षा की गई।
जिला प्रोबेशन अधिकारी अजीत कुमार ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना- सामान्य से 1315 बच्चों और कोविड श्रेणी में 274 बच्चों को लाभ मिला है। साथ ही 150 बच्चों को लैपटॉप वितरित किए गए। स्पॉन्सरशिप योजना से 172 बच्चों को निरंतर सहायता दी जा रही है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि बाल संरक्षण संबंधी जागरूकता कार्यक्रमों को और प्रभावी ढंग से चलाया जाए तथा समिति की नियमित बैठक कर जानकारी समय पर साझा की जाए। उन्होंने चाइल्ड हेल्पलाइन पर आने वाली शिकायतों के गंभीर निस्तारण, किशोर न्याय बोर्ड एवं बाल कल्याण समिति में लंबित प्रकरणों के शीघ्र निपटारे पर जोर दिया। साथ ही राजकीय बालिका गृह संचालन हेतु भूमि चिन्हांकन कर शासन को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए।
मिशन शक्ति फेज-5.0 की समीक्षा करते हुए उन्होंने ’’संबल’’ और ’’सामर्थ्य’’ योजनाओं पर विशेष बल देने की बात कही, ताकि अधिकाधिक किशोरियों एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा सके। उन्होंने सभी विभागों को आगामी तीन माह की कार्ययोजना तैयार कर कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी नगर, उप श्रमायुक्त, शिक्षा विभाग के अधिकारी, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य, वन स्टॉप सेंटर मैनेजर, जेंडर स्पेशलिस्ट सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

















