• Home
  • अलीगढ
  • बिट एजुकेशन ग्रुप में भव्य अवार्ड सेरेमनी, एआई कोर्स का हुआ शुभारंभ
Image

बिट एजुकेशन ग्रुप में भव्य अवार्ड सेरेमनी, एआई कोर्स का हुआ शुभारंभ

हिन्दुस्तान मिरर,04 अक्टूबर 2025-

अलीगढ़। बिट एजुकेशन ग्रुप में आज एक भव्य अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एसीएम प्रथम अतुल गुप्ता तथा विशिष्ट अतिथि सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ हुई, जिसके उपरांत अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर संस्थान के छात्र-छात्राओं को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। जिन विद्यार्थियों को विभिन्न कंपनियों में नौकरी प्राप्त हुई, उन्हें मुख्य अतिथियों द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। वहीं, कंप्यूटर शिक्षा से संबंधित कोर्स पूरा करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र भी प्रदान किए गए।

मुख्य अतिथि एसीएम प्रथम अतुल गुप्ता ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “आज के युग में डिजिटल एजुकेशन ही सफलता की असली कुंजी है। जो छात्र तकनीक के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे, वही आने वाले समय में देश के विकास में अग्रणी भूमिका निभाएंगे।”

विशिष्ट अतिथि सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह ने भी बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल रोजगार प्राप्त करना नहीं, बल्कि समाज के प्रति उत्तरदायित्व निभाना भी है। उन्होंने विद्यार्थियों को ईमानदारी और समर्पण से अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर रहने की प्रेरणा दी।

संस्थान की निदेशक रुचि शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि बिट हमेशा से छात्रों को आधुनिक तकनीकी शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि बिट का उद्देश्य युवाओं को डिजिटल युग के अनुरूप तैयार करना है।

संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष शर्मा ने छात्रों को मेहनत और आत्मविश्वास के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि संस्थान में न केवल तकनीकी शिक्षा दी जा रही है, बल्कि विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास पर भी समान रूप से ध्यान दिया जा रहा है।

इस अवसर पर संस्थान के डिजिटल प्रबंधक और एआई एक्सपर्ट श्रेष्ठ वत्सल शर्मा ने आर्टिफ़िशियल इंटेलीजेन्स (Artificial Intelligence) कोर्स का शुभारंभ किया। यह कोर्स अलीगढ़ में सबसे पहले बिट एजुकेशन ग्रुप द्वारा लॉन्च किया गया है, जिससे छात्रों को भविष्य की तकनीक से रूबरू होने का सुनहरा अवसर मिलेगा।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिटी मजिस्ट्रेट अतुल गुप्ता, एस एन ए वीर सिंह, भाजपा जिला महामंत्री शिवनारायण शर्मा, भाजपा नेता मानव महाजन, बिल्डर नरेन्द्र सागवान, व.भाजपा नेता सुनील पाण्डेय, अरविन्द पंडित, डॉ. प्रशान्त शर्मा, तथा प्रदीप गौड़ , जिला मंत्री अवध सिंह बघेल, एक्सपोर्टर मनीष बंसल,आलोक झा, जितेंद्र विष्णु गर्ग टोनी,प्रमुख व्यवसायी गौरव अग्रवाल, प्रमोद बोहरे,राजनैतिक सलाहकार योगेश शर्मा ,राजकुमार पचौरी,अरविंद सारस्वत , संजय सक्सेना, हरीश द्विवेदी ,राजकुमार शर्मा,मनीष अग्रवाल वूल,दीपक वार्ष्णेय,सुमित तोमर,पूजा ,प्रशांत शर्मा,जाग्रति,ईशा माहौर,अपर्णा वार्ष्णेय,हिमांशी सैनी,हरीश ,दिलीप,आकाश,लोकेश गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुआ, जिसने समारोह को और भी यादगार बना दिया।

यह आयोजन न केवल छात्रों के लिए प्रेरणादायक रहा, बल्कि अलीगढ़ में तकनीकी शिक्षा के नए युग की शुरुआत का प्रतीक भी बना।

Releated Posts

सिगरेट और पान-गुटखा होंगे महंगे, लोकसभा में पास हुआ नेशनल सिक्योरिटी सेस बिल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: लोकसभा में शुक्रवार को नेशनल सिक्योरिटी सेस बिल 2025 पास हो गया, जिसके बाद सिगरेट,…

AMU की सभी ख़बरें सिर्फ १ क्लिक पर 5-12-2025

1. एएमयू छात्रा नौशीन शान ने यूथ पार्लियामेंट में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की बी.एससी.…

तहसीलों में लगेंगे विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 04 दिसंबर 2025 : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला जज…

दिसंबर में आयोजित होगा ‘टीका उत्सव’: डीएम ने दिए निर्देश, सभी स्कूल–मदरसों में शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 05 दिसंबर 2025 : जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम की धीमी उपलब्धियों को देखते…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top