हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़, 10 अक्तूबरः अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के डॉ. जेड. ए. डेंटल कॉलेज के ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जरी विभाग में तीन माह का क्लिनिकल ट्रेनिंग प्रोग्राम इन ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जरी आगामी 1 नवम्बर 2025 से प्रारंभ होगा। विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सज्जाद अब्दुर रहमान ने बताया कि यह कार्यक्रम डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों से बीडीएस की डिग्री रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए है। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पिछले दो वर्षों में अपनी इंटर्नशिप पूरी करनी आवश्यक है।
आवेदन का निर्धारित प्रपत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://www.amu.ac.in/department/oral-and-maxillofacial-surgery/notice-and-circular से डाउनलोड किया जा सकता है। भरे हुए आवेदन पत्र 24 अक्तूबर 2025 तक sajjadar1979@gmail.com या chairperson.om@amu.ac.in पर भेजे जा सकते हैं। प्रो. रहमान ने बताया कि कुल पाँच अभ्यर्थियों का चयन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। चयनित प्रतिभागियों को प्रवेश शुल्क के रूप में 50 रुपये जमा करने होंगे।

















