• Home
  • अलीगढ
  • मा0 जनपद प्रभारी मंत्री ने प्रदेश सरकार के 08 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर प्रेस प्रतिनिधियों से की वार्ता
Image

मा0 जनपद प्रभारी मंत्री ने प्रदेश सरकार के 08 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर प्रेस प्रतिनिधियों से की वार्ता

हिन्दुस्तान मिरर: 25 मार्च: अलीगढ़ प्रदेश सरकार की 08 वर्ष की उपलब्धियों पर प्रकाश अलीगढ़, 25 मार्च 2025: प्रदेश के मा0 गन्ना विकास एवं चीनी मिलें और जनपद प्रभारी मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर में प्रदेश सरकार के 08 वर्ष के सफल कार्यकाल (अप्रैल 2017 – मार्च 2024) के अवसर पर प्रेस वार्ता की। उन्होंने सरकार के कार्यकाल को पूर्ववर्ती सरकार से तुलनात्मक रूप से प्रस्तुत किया और जिले की प्रमुख उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी दी।

कृषि एवं किसान कल्याण योजनाएँ

  • पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 4,10,249 किसानों को 1040.8732 करोड़ रुपये का लाभ मिला।
  • ऋण मोचन योजना में 1,11,572 किसानों का 790 करोड़ रुपये का ऋण माफ।
  • 2017-24 के दौरान 5,06,386.384 मीट्रिक टन गेहूं और 51,342.71 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई।
  • 37,050.18 मीट्रिक टन श्रीअन्न की खरीद सुनिश्चित।

आवास एवं स्वच्छता अभियान

  • पीएम आवास योजना के तहत 19,412 (शहरी) और 4,403 (ग्रामीण) आवास उपलब्ध कराए गए।
  • मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत 198 आवास प्रदान किए गए।
  • 2,40,139 व्यक्तिगत शौचालय एवं 852 सामुदायिक शौचालय बनाए गए।

सामाजिक सुरक्षा एवं पेंशन योजनाएँ

  • निराश्रित पेंशन: 59,649 लाभार्थी
  • वृद्धावस्था पेंशन: 61,192 लाभार्थी
  • दिव्यांग पेंशन: 18,310 लाभार्थी
  • मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 4,266 विवाह संपन्न।
  • कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत 27,152 लाभार्थी।
  • प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 1,27,632 माताओं को लाभ।

बैंकिंग एवं वित्तीय समावेशन

  • जनधन खाते: 7,50,575 नए खाते खोले गए।
  • अटल पेंशन योजना: 1,88,725 नए पंजीकरण।
  • गोल्डन हेल्थ कार्ड: 10,12,600 कार्ड बनाए गए।

खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली

  • 6,42,664 राशन कार्ड धारकों को 11,18,555.144 मीट्रिक टन खाद्यान्न वितरित।

स्वरोजगार एवं महिला सशक्तिकरण

  • पीएम स्वनिधि योजना: 36,471 को प्रथम, 17,780 को द्वितीय, और 2,382 को तृतीय किस्त प्रदान की गई।
  • उज्ज्वला योजना: 2,89,000 महिलाओं को गैस कनेक्शन दिया गया।
  • अमृत योजना के तहत 56,465 पेयजल गृह संयोजन और 1-1 एसटीपी व एफएसटीपी का निर्माण।

शिक्षा एवं डिजिटल सुविधाएँ

  • 29,495 टैबलेट एवं 50,376 स्मार्टफोन वितरित।
  • विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में 5,753 प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण।
  • 6 नए डिग्री कॉलेज, 5 इंटर कॉलेज और 4 मंडी का निर्माण।
  • राजकीय आईटीआई खैर (1130.67 लाख रुपये) निर्माणाधीन।
  • 5 निजी पॉलिटेक्निक एवं 46 निजी फार्मेसी संस्थान संचालित।

औद्योगिक विकास एवं रोजगार

  • 2017 तक 1,225.72 करोड़ का निवेश, 29,244 रोजगार सृजन।
  • 2017-24 तक 5,149.89 करोड़ का निवेश, 2,36,976 रोजगार सृजन।

स्वास्थ्य सुविधाएँ

  • 16 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 37 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 20 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र।
  • 50 शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर संचालित।

यातायात एवं अधोसंरचना विकास

  • क्वार्सी चौराहे पर 71.18 करोड़ की लागत से फ्लाईओवर निर्माणाधीन।
  • हरदुआगंज में 660 मेगावाट तापीय परियोजना का निर्माण (6142.48 करोड़ रुपये)।
  • 69 किमी 132 केवी, 68 किमी 220 केवी एवं 421 किमी 400 केवी ट्रांसमिशन लाइन के सापेक्ष 78 किमी 132 केवी, 175 किमी 220 केवी एवं 189 किमी 400 केवी कार्य।

पर्यटन एवं स्मार्ट सिटी परियोजनाएँ

  • 980 करोड़ की 37 स्वीकृत परियोजनाओं में से 26 पूर्ण।
  • 25 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन।
  • 9 पर्यटन स्थलों का विकास।

महत्वपूर्ण विकास परियोजनाएँ

  • राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय: 106.59 करोड़ रुपये।
  • नो फ्रिल्स एयरपोर्ट: 25.81 करोड़ रुपये।
  • कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर: 79.19 करोड़ रुपये।
  • अचलताल सौंदर्यीकरण: 28.35 करोड़ रुपये।
  • अटल आवासीय विद्यालय (गभाना): 72.40 करोड़ रुपये।
  • पुलिस लाइन में 4 ब्लॉक ट्रांजिट हॉस्टल: 59.58 करोड़ रुपये।
  • हसनपुर-पलवल के मध्य यमुना नदी पर सेतु निर्माण: 110.22 करोड़ रुपये।

Releated Posts

शहरी उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए एएमयू में श्योर कार्यक्रम का पाँचवाँ संस्करण आरंभ

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 25 अगस्तः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कॉमर्स विभाग में ‘स्टिमुलेटिंग अर्बन रिन्यूअल थ्रू एंटरप्रेन्योरशिप’ (एसयूआरई) कार्यक्रम…

ByByHindustan Mirror NewsAug 25, 2025

एएमयू में समकालीन संस्थानों में इस्लामी विज्ञान पर राष्ट्रीय संगोष्ठी सम्पन्न

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 25 अगस्तः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सुन्नी थियोलॉजी विभाग द्वारा इस्लामिक फिकह अकादमी के सहयोग…

ByByHindustan Mirror NewsAug 25, 2025

एएमयू के बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग द्वारा नये एमबीए छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 25 अगस्तः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग द्वारा नवप्रवेशित एमबीए छात्रों के स्वागत…

ByByHindustan Mirror NewsAug 25, 2025

आलौकिक होगा सारसौल साईं मंदिर का रजत जयंती वर्ष

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: धार्मिक आयोजनों के साथ लगेगा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर अलीगढ़। उत्तर भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ…

ByByHindustan Mirror NewsAug 25, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top