• Home
  • अलीगढ
  • प्रदेश सरकार के 08 वर्ष वर्ष पूर्ण होने पर तीन दिवसीय महोत्सव का भव्य शुभारंभ
Image

प्रदेश सरकार के 08 वर्ष वर्ष पूर्ण होने पर तीन दिवसीय महोत्सव का भव्य शुभारंभ

“यूपी भारत का ग्रोथ इंजन” थीम पर आयोजित कार्यक्रम

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 25 मार्च 2025: प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार के 08 वर्ष और केंद्र सरकार के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया गया। इस महोत्सव का शुभारंभ प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी मिलें मंत्री तथा जनपद प्रभारी मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी द्वारा कल्याण सिंह हैबीटेट सेंटर में किया गया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित किया और उत्तर प्रदेश को ‘भारत का ग्रोथ इंजन’ बताया।

योगी सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश

प्रभारी मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लिए 25 मार्च एक ऐतिहासिक दिन है। योगी सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में सेवा, सुरक्षा और सुशासन को प्राथमिकता दी गई। उन्होंने कहा कि इस वर्ष के प्रारंभ में प्रयागराज महाकुंभ में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया, जो पूरे यूरोप की जनसंख्या से अधिक है। उन्होंने योगी जी को प्रदेश को आस्था से आर्थिकी की ओर अग्रसर करने वाला पहला संत मुख्यमंत्री बताया। उन्होंने कहा कि अब अलीगढ़ दंगों और कर्फ्यू के लिए नहीं, बल्कि शांति और निर्यात के लिए जाना जाता है।

महिला सशक्तिकरण और पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया

मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत अब लाभार्थियों को 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। उन्होंने 453 नवनियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भर्ती प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता से पूरा किए जाने की जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होंने प्रतीक स्वरूप 22 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।

योजनाओं के लाभार्थियों को मिला समर्थन

महोत्सव के दौरान विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को सहायता प्रदान की गई:

  • सीएम युवा उद्यमी योजना के तहत 10 लाभार्थियों को डेमो चेक वितरित किए गए।
  • ओडीओपी टूलकिट प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत 5 लाभार्थियों को टूल किट मिली।
  • 10 मेधावी छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किए गए।
  • 1548 स्वयं सहायता समूहों को 23.22 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी गई।
  • 60 क्षय रोगियों को पोषण पोटली, 7 दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर, 16 को एमआर किट, 7 को ब्रेल किट और 8 को श्रवण यंत्र वितरित किए गए।

50 आंगनबाड़ी केंद्रों का शिलान्यास और योजनाओं की प्रदर्शनी

प्रभारी मंत्री ने कल्याण सिंह हैबीटेट सेंटर में 50 नए आंगनबाड़ी केंद्रों का शिलान्यास किया। इसके अलावा, विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी स्टॉल लगाए गए, जहां सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। उन्होंने सूचना विभाग लखनऊ द्वारा आयोजित चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुतियां

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुईं।

  • संगीतिका डांस एकेडमी के कलाकारों द्वारा गणेश वंदना की प्रस्तुति।
  • अपर्णा सारस्वत द्वारा ‘दानवीर कर्ण की महागाथा’ पर आधारित नृत्य नाटिका।
  • संस्कृति विभाग से भेजे गए कलाकार अनुज पचौरी एवं उनकी टीम द्वारा केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं पर आधारित नुक्कड़ नाटक।
  • गायक आकाश धनगर द्वारा ‘योगी राज में मिलौ है सबकू चैन… यूपी बनौ है नम्बर वन’ गीत की प्रस्तुति।

कार्यक्रम में गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति

इस अवसर पर कई गणमान्य अतिथि एवं अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें शामिल हैं:

  • विधायक कोल श्री अनिल पाराशर
  • विधायक इगलास श्री राजकुमार सहयोगी
  • विधायक खैर श्री सुरेन्द्र दिलेर
  • एमएलसी डॉ. मानवेन्द्र प्रताप सिंह एवं प्रो. तारिक मंसूर
  • अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती विजय सिंह
  • राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य श्री आर.पी. सिंह
  • मंडलायुक्त संगीता सिंह
  • जिलाधिकारी संजीव रंजन
  • सीडीओ प्रखर कुमार सिंह
  • एडीएम वित्त मीनू राणा
  • एसपी क्राइम ममता कुरील
  • मा0 जिला मंत्री श्री अवध बघेल
  • मा0 जिला उपाध्यक्ष श्री गौरव शर्मा
  • मा0 महानगर उपाध्यक्ष
  • पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रामसखी कठेरिया

महोत्सव का आयोजन प्रदेश सरकार की नीतियों और उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के लिए किया गया। इस भव्य आयोजन में हजारों लोगों ने हिस्सा लिया और प्रदेश सरकार की विकास यात्रा को सराहा।

Releated Posts

FAAA की नई नेतृत्व टीम की घोषणाः एएमयू पूर्व छात्र सेवा और वैश्विक प्रभाव की परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 25 अगस्तः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय पूर्व छात्र संघ महासंघ (एफएएए) ने अपने नए अध्यक्ष के…

ByByHindustan Mirror NewsAug 25, 2025

शहरी उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए एएमयू में श्योर कार्यक्रम का पाँचवाँ संस्करण आरंभ

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 25 अगस्तः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कॉमर्स विभाग में ‘स्टिमुलेटिंग अर्बन रिन्यूअल थ्रू एंटरप्रेन्योरशिप’ (एसयूआरई) कार्यक्रम…

ByByHindustan Mirror NewsAug 25, 2025

एएमयू में समकालीन संस्थानों में इस्लामी विज्ञान पर राष्ट्रीय संगोष्ठी सम्पन्न

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 25 अगस्तः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सुन्नी थियोलॉजी विभाग द्वारा इस्लामिक फिकह अकादमी के सहयोग…

ByByHindustan Mirror NewsAug 25, 2025

एएमयू के बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग द्वारा नये एमबीए छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 25 अगस्तः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग द्वारा नवप्रवेशित एमबीए छात्रों के स्वागत…

ByByHindustan Mirror NewsAug 25, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top