हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़ 25 अक्टूबर 2025: किसानों के लिए राहत भरी खबर है। जिले के सभी राजकीय कृषि बीज भंडारों पर अब गेहूं, सरसों, चना, मटर और मसूर की विभिन्न प्रजातियों के बीज 50 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध हैं। जिला कृषि अधिकारी धीरेन्द्र सिंह चौधरी ने बताया कि इन बीजों का वितरण “पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि गेहूं के प्रमाणित बीज 4680 रुपये प्रति क्विंटल की दर से उपलब्ध हैं, जिसमें 2340 रुपये का अनुदान दिया जा रहा है और उतनी ही राशि किसान को जमा करनी होगी। वहीं, गेहूं के आधारीय बीज 7872 रुपये प्रति क्विंटल की दर से मिल रहे हैं, जिन पर 2436 रुपये का अनुदान व 2436 रुपये कृषक अंश है। सरसों या राई के बीज पर 5423.50 रुपये का अनुदान और उतना ही कृषक अंश जमा करना होगा। चना के प्रमाणित बीज पर 5160 रुपये, मटर पर 3546.50 रुपये तथा मसूर पर 5525 रुपये प्रति क्विंटल का अनुदान दिया जा रहा है।
कृषि अधिकारी ने किसानों से अपील की कि वे पॉस मशीन पर अंगूठा लगाकर पर्ची प्राप्त करें और पर्ची पर अंकित कृषक अंश की राशि ही जमा करें। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि किसानों को निर्धारित अंश के अलावा कोई अतिरिक्त धनराशि नहीं देनी है। यह योजना सीमित समय तक उपलब्ध है, इसलिए किसान शीघ्र लाभ उठाएं।
















