हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़ के देहलीगेट क्षेत्र में शुक्रवार रात खैर रोड स्थित जन सेवा केंद्र पर दुकानदारों ने नकली नोटों के साथ एक आरोपी को दबोच लिया। आरोपी कैश के बदले एक लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कराने आया था। उसकी तलाशी में 500-500 के 434 नकली नोट यानी कुल 2.17 लाख रुपये बरामद हुए। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह बांग्लादेश से नकली नोट लाकर खपाता था। उसका एक साथी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
दुकानदार दीपक वार्ष्णेय ने बताया कि पड़ोसी उत्कर्ष ने सूचना दी थी। आरोपी ने खुद को रोरावर थाने का पुलिसकर्मी बताने की कोशिश की और हड़बड़ाते हुए लोगों से माफी मांगने लगा, यहां तक कि उसने खुद को छोड़ने के लिए एक लाख रुपये तक का ऑफर दिया। नोट पहले नजर में असली लगते थे, लेकिन ध्यान से देखने पर नकली होने का पता चला।
पुलिस ने आरोपी के दिए गए क्यूआर कोड की जांच की तो मालदा, पश्चिम बंगाल के व्यक्ति का पता चला। इससे प्रथम दृष्टया सामने आया कि नोट मालदा के रास्ते बांग्लादेश से लाए गए थे। आरोपी का नाम कासगंज जिले के मोहल्ला गणेशपुर बाग निवासी जिकरूल हसन है। पुलिस अब पूरे गिरोह का पता लगाने में जुटी है। मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और फरार साथी की तलाश जारी है।
















