हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
मथुरा के कोसीकलां क्षेत्र में रविवार दोपहर एक किशोर ने अपने पिता की हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक, डीग (राजस्थान) का रहने वाला व्यक्ति लगभग छह वर्षों से अपनी 13 और 14 वर्ष की बेटियों से दुष्कर्म कर रहा था। इस घिनौनी हरकत से परेशान बेटियां दीपावली पर अपने ताऊ के घर शरण लेने पहुंचीं। रविवार को आरोपी पिता बेटियों को वापस ले जाने आया। जब बेटियों ने जाने से इनकार किया, तो उसने उनके साथ जबरदस्ती की कोशिश की। यह देखकर 15 वर्षीय बेटे और उसके चचेरे भाई ने विरोध किया। इस पर पिता ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया। गुस्से में आकर बेटे और भतीजे ने धारदार हथियार से पिता पर हमला कर दिया और बाद में गोली मार दी।
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, फील्ड यूनिट ने साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। दोनों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
#मथुरा #हत्या #बलात्कार #पारिवारिकविवाद #पुलिसजांच
















