• Home
  • अलीगढ
  • अलीगढ़ में “Run For Unity” का भव्य आयोजन — सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर गूँजा ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का संदेश
Image

अलीगढ़ में “Run For Unity” का भव्य आयोजन — सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर गूँजा ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का संदेश

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

अलीगढ़। लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा अहिल्याबाई होलकर स्टेडियम, अलीगढ़ में “Run For Unity” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कार्यकर्ता और युवा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य देश में एकता, अखंडता और राष्ट्रीय एकजुटता की भावना को सशक्त करना रहा।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश मंत्री पूनम बजाज जी ने हरी झंडी दिखाकर किया, जबकि जिले के लोकप्रिय भाजपा जिलाध्यक्ष चौ. कृष्णपाल सिंह लाला प्रधान जी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम की शुरुआत लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई, इसके बाद “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के संकल्प के साथ पैदल मार्च को रवाना किया गया।

मुख्य अतिथि पूनम बजाज जी ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि “आज हम सबको सरदार पटेल जी के आदर्शों से प्रेरणा लेकर देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लेना चाहिए।” उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने जिस समर्पण और दृढ़ निश्चय से देश की 562 रियासतों को जोड़कर एक अखंड भारत का निर्माण किया, वही भाव आज हर नागरिक में होना चाहिए।

इसके उपरांत पांच किलोमीटर लंबी “Run For Unity” को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। दौड़ में सैकड़ों युवाओं, स्वयंसेवकों, अधिकारियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी ने एकता, समरसता और राष्ट्रीय गौरव के नारों से वातावरण को देशभक्ति से भर दिया।

कार्यक्रम के संयोजक अवध सिंह बघेल ने आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि “Run For Unity” केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि यह एक जन-आंदोलन है जो युवाओं को देश की अखंडता और भाईचारे के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवा पीढ़ी में राष्ट्रनिष्ठा और सामाजिक एकजुटता के भाव को जागृत करना है।

कार्यक्रम का कुशल संचालन भाजपा के जिला महामंत्री शिवनारायण शर्मा जी ने किया। उन्होंने अपने ओजस्वी संचालन से कार्यक्रम को अनुशासित और प्रेरक बनाए रखा। अंत में सभी अतिथियों एवं कार्यकर्ताओं ने सरदार पटेल के आदर्शों पर चलकर देश को और सशक्त, समृद्ध और एकजुट बनाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर मंच पर कई विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही — राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं एमएलसी प्रो. तारिक मंसूर, जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह, मेयर अलीगढ़ श्री प्रशांत सिंघल, एमएलसी मानवेन्द्र सिंह, नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा, विधायक राजकुमार सहयोगी, ठा शल्यराज सिंह , भरत राजपूत ,आशीष गौड़, गौरव शर्मा, राकेश सिंह, अनेकपाल सिंह, पीयूष दत्त शर्मा , सुरेश सिंह ,मीडिया प्रभारी जितेन्द्र गोविल, सोशल मीडिया प्रभारी देवेन्द्र राजपूत, सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता एवं नागरिक मौजूद रहे।


“Run For Unity” कार्यक्रम के माध्यम से अलीगढ़ ने एक बार फिर यह संदेश दिया कि सरदार पटेल का भारत आज भी जीवित है — एकता, अखंडता और राष्ट्रप्रेम के उसी जज़्बे के साथ

Releated Posts

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में शिक्षक की गोली मारकर हत्या, कैंपस में दहशत

बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने की वारदात, इलाज के दौरान JN मेडिकल कॉलेज में मौत अलीगढ़।हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:…

ByByHindustan Mirror NewsDec 25, 2025

बारहसैनी कॉलेज सोसाइटी चुनाव सम्पन्न,कहीं दीप जले कहीं दिल !

कोषाध्यक्ष पद पर 13 वोट से जीत, रिकाउंटिंग की मांग अलीगढ़ | हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: बारहसैनी कॉलेज सोसाइटी…

ByByHindustan Mirror NewsDec 23, 2025

जिला उद्योग बंधु बैठक में उद्यमी हित सर्वोपरि, बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने पर प्रशासन सख्त

अलीगढ़, 22 दिसंबर 2025 :जिले में औद्योगिक विकास को गति देने और उद्यमियों की समस्याओं के त्वरित समाधान…

ByByHindustan Mirror NewsDec 22, 2025

अलीगढ़ में निवेश को नई रफ्तार: 11 हजार करोड़ के लक्ष्य की ओर जिला प्रशासन, जीबीसी 5.0 को लेकर समीक्षा बैठक

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: कलेक्ट्रेट सभागार में हुई अहम बैठक, निवेश प्रस्तावों की प्रगति पर मंथन अलीगढ़, 22 दिसंबर…

ByByHindustan Mirror NewsDec 22, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top