हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़, 31 अक्टूबर 2025: भारत के प्रथम उपप्रधानमंत्री एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर कमिश्नरी एवं कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रीय एकता दिवस के तहत शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयुक्त अलीगढ़ मंडल संगीता सिंह एवं जिलाधिकारी संजीव रंजन ने अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई तथा देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने का संकल्प दिलाया।

आयुक्त संगीता सिंह ने कहा कि सरदार पटेल ने जिस प्रकार स्वतंत्र भारत के 562 रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर देश को अखंड बनाया, वह उनके अद्वितीय नेतृत्व और दृढ़ संकल्प का प्रतीक है। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन त्याग, सेवा और राष्ट्र के प्रति समर्पण का उदाहरण है, जिसे हमें अपने आचरण में उतारना चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस हम सभी को देश की एकता, अखंडता और भाईचारे को बनाए रखने की प्रेरणा देता है।
इस अवसर पर अपर आयुक्त अरुण कुमार, वी.के. सिंह, डीएफओ नवीन प्रकाश, एडीएम पंकज कुमार, प्रमोद कुमार, किंशुक श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट अतुल गुप्ता, वरिष्ठ कोषाधिकारी योगेश कुमार सहित अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। समारोह के अंत में अधिकारियों ने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

















