हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़। थाना लोधा क्षेत्र के खैरेश्वर चौकी के पास शुक्रवार को हाईवे पर थार सवारों और बाइक सवारों के बीच विवाद के बाद फायरिंग की घटना से हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, खैरेश्वर चौराहे के पास एक थार गाड़ी में पीछे से मोटरसाइकिल टकरा गई, जिससे दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। मामला यहीं नहीं रुका — जब दोनों वाहन नादा की ओर बढ़े, तो रास्ते में फिर से झगड़ा हुआ और इसी दौरान थार सवारों द्वारा फायरिंग किए जाने का आरोप लगा है।
हालांकि, सौभाग्य से किसी को गोली नहीं लगी। घायल बताए गए लोगों को डॉक्टरों ने जांच के बाद सुरक्षित बताया है। सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में कर लिया। क्षेत्राधिकारी गभाना संजीव कुमार तोमर ने बताया कि घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। तीन पुलिस टीमों का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल क्षेत्र में शांति बनी हुई है।
















