• Home
  • Delhi
  • बैंक लॉकर में कितना सोना रख सकते हैं? जानिए RBI और इनकम टैक्स के नियम
Image

बैंक लॉकर में कितना सोना रख सकते हैं? जानिए RBI और इनकम टैक्स के नियम

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

अक्सर लोग अपने कीमती गहनों और सोने को सुरक्षित रखने के लिए बैंक लॉकर का इस्तेमाल करते हैं, ताकि चोरी या नुकसान का डर न रहे। लेकिन क्या बैंक लॉकर में सोना रखने की कोई सीमा तय है? इस सवाल को लेकर लोगों में अक्सर भ्रम रहता है।

RBI के नियम:
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंक लॉकर में रखे जाने वाले सोने या गहनों की कोई निश्चित लिमिट तय नहीं की है। यानी ग्राहक अपने लॉकर के आकार और क्षमता के अनुसार जितना चाहें उतना सोना या गहने रख सकते हैं। हालांकि, बैंक लॉकर में रखी वस्तुओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी बैंक की नहीं होती। किसी भी नुकसान, चोरी या आगजनी की स्थिति में बैंक मुआवजा देने के लिए बाध्य नहीं है। इसलिए RBI सलाह देता है कि ग्राहक लॉकर में रखे गहनों की बीमा पॉलिसी जरूर कराएं।

घर में कितना सोना रख सकते हैं?
इनकम टैक्स विभाग के नियमों के अनुसार, एक विवाहित महिला 500 ग्राम, अविवाहित महिला 250 ग्राम और पुरुष 100 ग्राम तक सोना अपने पास कानूनी रूप से रख सकता है। यानी एक विवाहित दंपति के पास कुल 600 ग्राम तक सोना कानूनी रूप से रखा जा सकता है। यदि किसी के पास इससे अधिक सोना है, तो उसके लिए सोने के वैध स्रोत का प्रमाण दिखाना जरूरी होता है।


बैंक लॉकर में सोना रखने की कोई तय सीमा नहीं है, लेकिन घर में रखे सोने की मात्रा पर इनकम टैक्स के नियम लागू होते हैं। सुरक्षा और कानूनी दृष्टि से, लॉकर में रखा सोना बीमा करवाकर सुरक्षित रखना ही समझदारी है।

Releated Posts

भाजपा में नए राष्ट्रीय और प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा 15 दिसंबर तक

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: नई दिल्ली। सदस्य संख्या के हिसाब से देश ही नहीं दुनिया भर की सबसे बड़ी…

कामिल–फाजिल डिग्री असंवैधानिक: 32 हजार छात्रों का भविष्य अधर में, नए विकल्प तलाशने की मजबूरी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: उत्तर प्रदेश के मदरसों में कामिल (स्नातक) और फाजिल (स्नातकोत्तर) कोर्स में अध्ययन कर रहे…

बेनिन में तख्तापलट ! सैनिकों ने टीवी पर राष्ट्रपति तलोन को हटाने का दावा किया

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: पश्चिम अफ्रीकी देश बेनिन में रविवार को अचानक राजनीतिक हलचल बढ़ गई, जब कुछ सैनिकों…

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी चुनाव पर साफ की रणनीति, INDIA गठबंधन के साथ लड़ने का ऐलान

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर बड़ा बयान…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top