हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
गुड़गांव पुलिस ने फर्जी पॉक्सो केस बनाकर लोगों से करोड़ों रुपये वसूलने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने सेक्टर-72 निवासी महिला वकील गीतिका चावला, उसके पति हर्ष कुमार और उनके सहयोगी हनुमान को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 17 घंटे की लंबी छापेमारी के बाद की गई, जिसमें पुलिस ने 1.1 करोड़ रुपये नकद, 2.9 करोड़ रुपये का सोना, फर्जी दस्तावेज, नकली आधार कार्ड और कई मोबाइल फोन बरामद किए। इस मामले में आयकर विभाग ने भी समानांतर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस जांच में सामने आया कि यह गिरोह तलाक या वैवाहिक विवादों से जूझ रहे पुरुषों को निशाना बनाता था। गीतिका पहले उन्हें कानूनी मदद का भरोसा दिलाकर संपर्क करती थी और फिर अपने पति व हनुमान की मदद से उन पर फर्जी पॉक्सो या रेप केस दर्ज करवाकर ब्लैकमेल करती थी। जो व्यक्ति पैसे देने से इंकार करता, उसे झूठे आरोपों में फंसा दिया जाता था।
पूरा मामला तब खुला जब विशाल अग्रवाल नाम के व्यक्ति, जो गीतिका का क्लाइंट था, अचानक फर्जी पॉक्सो केस में फंस गया। जांच में पता चला कि शिकायतकर्ता ‘रोहित’ नाम का व्यक्ति दरअसल हनुमान ही था। पुलिस की डिजिटल जांच में गिरोह के फर्जी कॉल रिकॉर्ड, चैट्स और दस्तावेजों से साजिश का खुलासा हुआ।
डीसीपी हितेश यादव ने बताया कि पुलिस अब तीन पुराने मामलों की दोबारा जांच कर रही है जिनमें झूठे आरोप लगाए गए थे। अधिकारियों को उम्मीद है कि और भी पीड़ित सामने आएंगे। पुलिस ने अपील की है कि अगर कोई इस गिरोह का शिकार हुआ है तो वह शिकायत दर्ज कराए, क्योंकि ऐसे अपराध न केवल कानून की गंभीरता को कमजोर करते हैं बल्कि निर्दोषों की जिंदगी बर्बाद कर देते हैं।

















