• Home
  • Delhi
  • 31 दिसंबर 2025 तक PAN को आधार से करें लिंक, वरना पैन हो जाएगा डीएक्टिवेट
Image

31 दिसंबर 2025 तक PAN को आधार से करें लिंक, वरना पैन हो जाएगा डीएक्टिवेट

सरकार ने पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2025 तय की है। अगर इस तारीख तक लिंकिंग नहीं की गई, तो आपका PAN कार्ड डीएक्टिवेट हो जाएगा। इससे बैंकिंग, इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइलिंग, निवेश या किसी भी वित्तीय लेन-देन में दिक्कत आ सकती है। ऐसे में जरूरी है कि समय रहते यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाए।

कैसे करें PAN-आधार लिंक?
  1. ऑनलाइन तरीका:
    • आयकर विभाग की वेबसाइट https://www.incometax.gov.in पर जाएं।
    • “Link Aadhaar” विकल्प पर क्लिक करें।
    • अपना PAN नंबर, आधार नंबर और नाम दर्ज करें।
    • OTP वेरिफिकेशन के बाद आपका पैन-आधार लिंक हो जाएगा।
  2. SMS के जरिए:
    • अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से टाइप करें:
      UIDPAN <आधार नंबर> <PAN नंबर>
    • इसे 567678 या 56161 पर भेजें।
क्यों जरूरी है लिंकिंग?

सरकार के अनुसार, PAN और Aadhaar को लिंक करने से टैक्स चोरी रोकने, पहचान की पारदर्शिता बढ़ाने और वित्तीय लेन-देन को सुरक्षित बनाने में मदद मिलती है। इससे हर नागरिक की वित्तीय पहचान एक डॉक्यूमेंट से जुड़ी रहेगी।

ध्यान दें

लिंकिंग की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2025 है। इसके बाद पैन डीएक्टिवेट होने पर उसे दोबारा सक्रिय कराने में समय और परेशानी दोनों बढ़ सकते हैं। लिंकिंग के लिए मामूली शुल्क भी लगाया जा सकता है, जिसे ऑनलाइन भुगतान के जरिए जमा किया जा सकता है।

Releated Posts

इंडिगो का ऑपरेशनल संकट गहराया, एक दिन में 1000 से ज्यादा फ्लाइट रद्दCEO ने बताया—कब तक पटरी पर लौटेगी स्थिति

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: देश की सबसे बड़ी किफायती एयरलाइन इंडिगो इस समय गंभीर ऑपरेशनल संकट से गुजर रही…

इंडिगो मुद्दे पर संसद में हंगामा, लोकसभा में बिल पारित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: संसद का शीतकालीन सत्र लगातार हंगामे की भेंट चढ़ रहा है। पांचवें दिन भी लोकसभा…

नए मेयर का नाम भी नहीं बोल पाए अमेरिकी! 2025 के टॉप-5 सबसे ‘कठिन’ शब्दों की लिस्ट वायरल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: नई दिल्ली। साल 2025 खत्म होने को है और इस दौरान कई खबरें सुर्खियों में…

सिगरेट और पान-गुटखा होंगे महंगे, लोकसभा में पास हुआ नेशनल सिक्योरिटी सेस बिल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: लोकसभा में शुक्रवार को नेशनल सिक्योरिटी सेस बिल 2025 पास हो गया, जिसके बाद सिगरेट,…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top