हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़, । दिल्ली धमाके के बाद अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर 24 घंटे के भीतर दो संदिग्ध घटनाओं ने सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट मोड पर ला दिया। पहली घटना में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की सूचना मिली, वहीं दूसरी घटना में रेलवे ट्रैक पर एक एलपीजी सिलेंडर पाया गया। दोनों मामलों में आरपीएफ और जीआरपी ने तत्परता दिखाते हुए जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार 15 नवंबर की देर रात करीब 11:05 बजे प्रयागराज डिवीजन कंट्रोल को सूचना मिली कि दिल्ली से बिहार जा रही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस के जनरल कोच में एक यात्री के पास बम जैसी कोई वस्तु हो सकती है। यह सूचना रेलवे कंट्रोल को फोटो सहित भेजी गई थी। जानकारी मिलते ही ट्रेन को अलीगढ़ स्टेशन पर रोक लिया गया। सुरक्षा टीमों ने इंजन से दूसरे जनरल कोच में सीट संख्या 247503/सी पर बैठे संदिग्ध व्यक्ति को खोज निकाला।
पूछताछ में यात्री ने अपना नाम सुशील सैनी पुत्र राजकुमार सैनी, निवासी ग्राम बिचखाना थाना अरेर, जिला मधुबनी, बिहार बताया। वह फरीदाबाद में डबुआ फल मंडी में दुकान नंबर 62 पर काम करता है। उसकी जांच के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई, जिसके बाद उसे हिरासत में लेकर विस्तृत पूछताछ की गई। लगभग एक घंटे की सघन चेकिंग के बाद ट्रेन को पुनः रवाना कर दिया गया।
इधर, दूसरी ओर दिल्ली–हावड़ा रेलवे ट्रैक पर एक खाली एलपीजी सिलेंडर मिलने से हड़कंप मच गया। सिलेंडर मिलने की जानकारी मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी की टीमें मौके पर पहुंचीं और सिलेंडर को सुरक्षित हटाया। फिलहाल यह जांच की जा रही है कि सिलेंडर किसने और क्यों ट्रैक पर रखा। आरपीएफ के सहायक आयुक्त गुलजार सिंह के नेतृत्व में सुरक्षा एजेंसियां आसपास के क्षेत्रों की निगरानी बढ़ा चुकी हैं।
इन दोनों मामलों के बाद स्टेशन और ट्रैक पर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। जांच एजेंसियां सीसीटीवी फुटेज और अन्य डिजिटल सबूतों की मदद से पूरे मामले की तह में जाने की कोशिश कर रही हैं।















