1. सर सैयद के वंशज समद मसूद का सर सैयद हाउस का दौरा
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में सर सैयद अहमद खाँ के वंशज और ब्रिटिश नागरिक समद मसूद ने 1 दिसंबर को ऐतिहासिक सर सैयद हाउस का विशेष दौरा किया। यह वही भवन है जहाँ एएमयू के संस्थापक और महान समाज सुधारक सर सैयद रहते थे और जिसने बाद में उनकी विरासत को संरक्षित करने वाला अत्यंत महत्वपूर्ण संग्रहालय रूप ले लिया। मसूद ने अपने पूर्वज के रहने और कार्य करने वाले कमरों का गहराई से अवलोकन किया तथा प्रदर्शित दस्तावेजों, पुस्तकों और दुर्लभ स्मृतिचिह्नों में खास रुचि दिखाई।
वे रॉस मसूद—सर सैयद के प्रसिद्ध पौत्र—के प्रपौत्र हैं। उन्होंने आगंतुक पुस्तिका में विश्वविद्यालय की विरासत-संरक्षण की पहल की सराहना करते हुए लिखा कि सर सैयद का लक्ष्य आज भी उतना ही प्रासंगिक है और उसे आगे ले जाना नई पीढ़ी की जिम्मेदारी है।
सर सैयद अकादमी के अधिकारियों, विशेषकर डॉ. हुसैन हैदर (अभिलेखागार प्रभारी), ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। अधिकारियों ने कहा कि इस पारिवारिक दौरे से संस्थापक की विरासत के संरक्षण के प्रयासों को गहरा व्यक्तिगत महत्व मिलता है।
2. एएमयू डेंटल कॉलेज में 25 दिसंबर से प्रोस्थोडॉन्टिक्स में क्लिनिकल प्रशिक्षण
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के डॉ. ज़ेड.ए. डेंटल कॉलेज के प्रोस्थोडॉन्टिक्स विभाग में 25 दिसंबर से तीन महीने का विशेष स्व-वित्तपोषित क्लिनिकल प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू होने जा रहा है। यह प्रशिक्षण “क्लिनिकल ट्रेनिंग इन प्रोस्थोडॉन्टिक्स” शीर्षक से आयोजित होगा और इसमें अवलोकन-आधारित क्लिनिकल स्किल्स पर जोर रहेगा।
कार्यक्रम केवल BDS स्नातकों के लिए है जिन्होंने DCI से मान्यता प्राप्त संस्थान से इंटर्नशिप पूरी कर ली है। सीटें मात्र 3 हैं और चयन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगा।
विभागाध्यक्ष प्रो. अभिनव गुप्ता ने बताया कि कोर्स शुल्क ₹50,000 है, जिसे एएमयू वित्त अधिकारी के नाम डिमांड ड्राफ्ट से जमा करना होगा।
आवेदन-पत्र विभाग की वेबसाइट से निःशुल्क डाउनलोड किया जा सकता है और भरा हुआ फॉर्म 20 दिसंबर 2025 तक ईमेल—
- prosthodontics6zadc@gmail.com
- chairperson.pv@amu.ac.in
पर भेजना होगा।
संपर्क हेतु नंबर 0571-2700920 (Ext 4571, 4574) उपलब्ध हैं।
3. एएमयू इंटरडिसिप्लिनरी नैनोटेक्नोलॉजी सेंटर का पाँच दिवसीय ज्ञान कोर्स सम्पन्न
एएमयू के इंटरडिसिप्लिनरी नैनोटेक्नोलॉजी सेंटर (INC) द्वारा आयोजित पाँच दिवसीय विशेष ज्ञान कोर्स “दवा की खोज और डिलीवरी की बहु-विषयी दृष्टि” 1 दिसंबर को सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
कोर्स में जामिया मिलिया, जामिया हमदर्द, शारदा यूनिवर्सिटी, बीबीएयू और एएमयू के विभिन्न विभागों सहित प्रतिष्ठित संस्थानों के 57 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
समापन सत्र की अध्यक्षता डॉ. मोहम्मद अजहर अजीज ने की, जबकि प्रो. एम.जे. वारसी ने कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु विभागों व संसाधन विशेषज्ञों को धन्यवाद दिया तथा बहु-विषयी सहयोग एवं अंतरराष्ट्रीय एक्सपोजर के महत्व पर बल दिया।
कई प्रतिभागियों ने कोर्स को प्रेरक और अत्यंत उपयोगी बताते हुए कहा कि इसमें अकादमिक और औद्योगिक दोनों दृष्टिकोणों की गहरी समझ मिली।
कोर्स के दौरान दवा की खोज, फार्माकोलॉजी, DMPK, ट्रांसलेशनल रिसर्च पर व्याख्यान, इंटरऐक्टिव सत्र और विस्तृत हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग आयोजित की गई।
लेक्चर देने वाले प्रमुख विशेषज्ञ:
- डॉ. इमादुल इस्लाम (KAIMRC, रियाद)
- डॉ. मोहम्मद जैनुद्दीन (Jubilant Therapeutics)
- डॉ. मोहम्मद अजहर अजीज (INC)
हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग प्रो. जियाउर रहमान (HOD, फार्माकोलॉजी, JNMC) के नेतृत्व में हुई।
कार्यक्रम का समापन सभी 57 प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान करके किया गया।
4. डॉ. तनुज माथुर को इंडियन सोसाइटी ऑफ हाइपरटेंशन की फेलोशिप
एएमयू के जे.एन. मेडिकल कॉलेज के फिजियोलॉजी विभाग के डॉ. तनुज माथुर को इंडियन सोसाइटी ऑफ हाइपरटेंशन की प्रतिष्ठित फेलोशिप FISH प्रदान की गई है।
यह सम्मान सोसाइटी के बोर्ड ऑफ क्रेडेंशियल्स की अनुशंसा पर दिया गया, जिसमें उनके हाइपरटेंशन संबंधी शोध, वैज्ञानिक योगदान और भारत में उच्च रक्तचाप से निपटने के प्रयासों को सराहा गया।
सोसाइटी ने उनके “अटूट समर्पण” तथा वैज्ञानिक समझ को आगे बढ़ाने में निभाई भूमिका की प्रशंसा की। उनके क्लिनिकल दृष्टिकोण को भी असरदार और अनुकरणीय बताया गया, जो भावी पीढ़ी के शोधकर्ताओं के लिए प्रेरक है।
यह फेलोशिप उन्हें इस क्षेत्र के विशिष्ट विशेषज्ञों की श्रेणी में स्थापित करती है।
5. एएमयू में नौ दिवसीय उर्दू पुस्तक मेला सम्पन्न
एएमयू में सर सैयद अकादमी और CEC के सहयोग से NCPUL द्वारा आयोजित नौ दिवसीय उर्दू पुस्तक मेला भव्य समापन समारोह के साथ पूरा हुआ।
मुख्य अतिथि पूर्व कुलपति प्रो. मोहम्मद गुलरेज ने कहा कि NCPUL उर्दू भाषा और साहित्य को प्रोत्साहन देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। मेले ने लेखकों, प्रकाशकों और पाठकों को एक मंच पर ला कर अलीगढ़ की सांस्कृतिक ऊर्जा को बढ़ाया।
सर सैयद अकादमी के निदेशक प्रो. शाफे किदवई ने पुस्तकों को बौद्धिक विकास का आधार बताया।
NCPUL के निदेशक डॉ. मोहम्मद शम्स इकबाल ने युवाओं में पढ़ने की संस्कृति को पुनर्जीवित करने पर जोर दिया और 2047 के विकसित भारत लक्ष्य से इसे जोड़ा।
मेले में क्लासिकल साहित्य, फिक्शन, अकादमिक ग्रंथ और बाल साहित्य सहित विविध पुस्तकें प्रदर्शित रहीं।
समारोह का संचालन डॉ. अहमद मुजतबा सिद्दीकी ने किया।
6. एएमयू शोधार्थी मंसूर अहमद UK Quantum Technologies Winter School 2025 के लिए चयनित
एएमयू के भौतिकी विभाग के पीएचडी शोधार्थी मंसूर अहमद, निवासी—विकारुल मुल्क हॉस्टल, का चयन UK Quantum Technologies Winter School 2025 में हुआ है।
14–20 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाले इस वैश्विक आयोजन में दुनिया भर से केवल 50 प्रतिभागी चुने गए हैं, जिनमें भारत से अकेले प्रतिनिधि मंसूर हैं।
वे डॉ. फराज अहमद इनाम के निर्देशन में क्वांटम ऑप्टिक्स पर शोध कर रहे हैं और एएमयू की क्वांटम फोटोनिक्स लैब के सक्रिय सदस्य हैं।
विंटर स्कूल QisCit द्वारा UK की प्रमुख विश्वविद्यालयों—University of Birmingham, Oxford, Glasgow और Heriot-Watt—के साथ आयोजित होगा।
इसमें क्वांटम सेंसिंग, टाइमिंग, इमेजिंग, कंप्यूटिंग, कम्युनिकेशन, नेतृत्व कौशल और टेक्नोलॉजी व्यावसायीकरण पर गहन प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्रतिभागियों को UK Quantum Tech Hubs की आधुनिक सुविधाओं का दौरा भी कराया जाएगा।
यह चयन मंसूर के लिए उभरती वैश्विक क्वांटम तकनीकों को समझने और भविष्य के उद्योग से जुड़ने का बड़ा अवसर है।













