• Home
  • अलीगढ
  • इग्नू में जनवरी 2026 सत्र के लिए नए दाखिले शुरू, 31 जनवरी तक करें आवेदन
Image

इग्नू में जनवरी 2026 सत्र के लिए नए दाखिले शुरू, 31 जनवरी तक करें आवेदन

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

अलीगढ़, 17 दिसंबर 2025 : इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जनवरी 2026 सत्र के लिए विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रमों में नए दाखिले की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। विश्वविद्यालय द्वारा स्नातकोत्तर, स्नातक, पी.जी. डिप्लोमा, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक विद्यार्थी 31 जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं।

इग्नू देश का अग्रणी मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा विश्वविद्यालय है, जो गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को सभी वर्गों तक पहुँचाने के उद्देश्य से कार्य कर रहा है। जनवरी सत्र में प्रवेश लेकर विद्यार्थी अपने शैक्षणिक और व्यावसायिक भविष्य को नई दिशा दे सकते हैं। विश्वविद्यालय द्वारा संचालित पाठ्यक्रम रोजगारोन्मुखी होने के साथ-साथ लचीली अध्ययन प्रणाली पर आधारित हैं, जिससे कामकाजी लोग, गृहिणियां और दूरदराज़ क्षेत्रों के विद्यार्थी भी आसानी से अध्ययन कर सकते हैं।

इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अजय वर्धन आचार्य ने बताया कि विद्यार्थी घर बैठे ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से इग्नू में प्रवेश ले सकते हैं। इसके लिए इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट www.ignou.ac.in पर जाकर संबंधित लिंक के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। आवेदन के समय विद्यार्थी अपनी सुविधानुसार डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से शुल्क जमा कर सकते हैं।

डॉ. आचार्य ने यह भी कहा कि विश्वविद्यालय की ऑनलाइन प्रवेश प्रणाली सरल, सुरक्षित और पारदर्शी है, जिससे विद्यार्थियों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ता। प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी या सहायता के लिए विद्यार्थी इग्नू क्षेत्रीय केंद्र, श्री टीका राम कन्या महाविद्यालय परिसर, रामघाट रोड, अलीगढ़ में संपर्क कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त विद्यार्थी दूरभाष नंबर 8869829838 पर भी मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं।

उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे अंतिम तिथि का इंतजार न करते हुए समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें, ताकि किसी तकनीकी समस्या या असुविधा से बचा जा सके। इग्नू में प्रवेश लेकर विद्यार्थी अपने शैक्षणिक सपनों को साकार कर सकते हैं और उच्च शिक्षा के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं।

Releated Posts

जिला उद्योग बंधु बैठक में उद्यमी हित सर्वोपरि, बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने पर प्रशासन सख्त

अलीगढ़, 22 दिसंबर 2025 :जिले में औद्योगिक विकास को गति देने और उद्यमियों की समस्याओं के त्वरित समाधान…

ByByHindustan Mirror NewsDec 22, 2025

अलीगढ़ में निवेश को नई रफ्तार: 11 हजार करोड़ के लक्ष्य की ओर जिला प्रशासन, जीबीसी 5.0 को लेकर समीक्षा बैठक

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: कलेक्ट्रेट सभागार में हुई अहम बैठक, निवेश प्रस्तावों की प्रगति पर मंथन अलीगढ़, 22 दिसंबर…

ByByHindustan Mirror NewsDec 22, 2025

अलीगढ़ में सैनिक कल्याण से लेकर प्रशासनिक बैठकों तक अहम निर्णय

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 22 दिसंबर 2025 : जिले में भूतपूर्व सैनिकों, उनके आश्रितों तथा आमजन से जुड़ी…

ByByHindustan Mirror NewsDec 22, 2025

AMU की सभी ख़बरें सिर्फ 1 क्लिक पर 18-12-2025

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: जेएन मेडिकल कॉलेज में आईसीयू में ग्राम-नेगेटिव संक्रमण के बढ़ते खतरे पर व्याख्यान अलीगढ़, 18…

ByByHindustan Mirror NewsDec 18, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top