हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़, 17 दिसम्बर 2025 : डिफेन्स इंडस्ट्रियल कॉरिडोर अलीगढ़ के फेज-1 में औद्योगिक गतिविधियां लगातार गति पकड़ रही हैं। शासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही आधारभूत सुविधाओं और निवेश प्रोत्साहन नीतियों के चलते निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। इसका परिणाम यह है कि कई इकाइयों में उत्पादन कार्य शुरू हो चुका है, जबकि शेष इकाइयों में निर्माण और स्थापना का कार्य तेजी से प्रगति पर है। इसी सकारात्मक माहौल को देखते हुए जीटी रोड पर डिफेन्स कॉरिडोर फेज-2 की स्थापना की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में पहुंच चुकी है।
यूपीडा आगरा के पी.आई.यू.-1 के अधिशासी अभियंता एस.पी. सिंह के अनुसार, डिफेन्स कॉरिडोर फेज-1 में कुल 26 प्लॉट्स में से 24 प्लॉट निवेशकों को आवंटित किए जा चुके हैं। इनमें प्लॉट संख्या 4, 12, 15, 21 एवं 22 पर औद्योगिक इकाइयों द्वारा उत्पादन कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इसके अलावा प्लॉट संख्या 2, 5 एवं 13 पर निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है और यहां मार्च 2026 तक उत्पादन शुरू होने की प्रबल संभावना है।
उन्होंने बताया कि प्लॉट संख्या 6, 10, 18 एवं 23 पर बाउंड्री वॉल का निर्माण पूर्ण हो चुका है तथा फैक्ट्री निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिसे मार्च 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वहीं प्लॉट संख्या 1, 3, 7, 9, 11, 14, 20 एवं 25 पर निवेशकों द्वारा बाउंड्री वॉल का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है और शीघ्र ही फैक्ट्री निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए यूपीडा द्वारा निरंतर समन्वय किया जा रहा है।
कुछ प्लॉट्स पर निर्माण कार्य प्रारंभ न होने के कारण संबंधित निवेशकों को मुख्यालय स्तर से नोटिस जारी किए जा रहे हैं, जबकि जिन प्लॉट्स पर आवंटन प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ सकी, उन्हें निरस्त कर पुनः आवंटन की प्रक्रिया में शामिल किया गया है।
शासन द्वारा डिफेन्स इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में विकसित औद्योगिक भूखंड, चौड़ी सड़कें, निर्बाध बिजली, जल आपूर्ति, जल निकासी, स्ट्रीट लाइटिंग, सुरक्षा व्यवस्था और सिंगल विंडो सिस्टम जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसके साथ ही पूंजीगत अनुदान, स्टाम्प ड्यूटी में छूट, विद्युत शुल्क में रियायत और रोजगार सृजन से जुड़े प्रोत्साहन निवेशकों को आकर्षित कर रहे हैं। इन प्रयासों के चलते अलीगढ़ डिफेन्स उत्पादन के क्षेत्र में एक सशक्त औद्योगिक केंद्र के रूप में तेजी से उभर रहा है।














