• Home
  • Delhi
  • तुर्किये में बड़ा विमान हादसा, लीबियाई सैन्य प्रमुख समेत 8 की मौत
Image

तुर्किये में बड़ा विमान हादसा, लीबियाई सैन्य प्रमुख समेत 8 की मौत

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

तुर्किये में एक भीषण विमान हादसे ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हलचल मचा दी है। इस हादसे में लीबिया के शीर्ष सैन्य अधिकारी और मिलिट्री चीफ मुहम्मद अली अहमद अल-हद्दाद समेत कुल आठ लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। यह दुर्घटना उस समय हुई, जब लीबियाई प्रतिनिधिमंडल तुर्किये की राजधानी अंकारा से आधिकारिक दौरा पूरा कर अपने देश लौट रहा था।

अंकारा एयरपोर्ट अस्थायी रूप से बंद

हादसे के बाद एसेनबोगा एयरपोर्ट को एहतियातन अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया। कई उड़ानों को अन्य एयरपोर्ट्स की ओर डायवर्ट किया गया, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। तुर्किये के अधिकारियों ने तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू कराया।

उड़ान के 40 मिनट बाद टूटा संपर्क

तुर्किये के गृह मंत्री अली येरलिकाया के अनुसार, निजी जेट ने मंगलवार शाम करीब 8:30 बजे अंकारा से उड़ान भरी थी। उड़ान के लगभग 40 मिनट बाद ही विमान से संपर्क टूट गया। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट किया गया और सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ। बाद में अंकारा के पास हायमाना जिले के नजदीक विमान का मलबा बरामद किया गया।

खराब मौसम बना हादसे की वजह

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, खराब मौसम को हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है। संपर्क टूटने से पहले विमान ने इमरजेंसी लैंडिंग का संकेत भेजा था। स्थानीय लोगों ने भी हादसे से पहले आसमान में तेज रोशनी देखने की बात कही है।

हादसे में कौन-कौन हुए शामिल

इस दुर्घटना में लीबिया के मिलिट्री चीफ अल-हद्दाद के अलावा लैंड फोर्सेज के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल अल-फितौरी घ्राबिल, लैंड फोर्सेज कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल अल-फायतुरी गरीब, ब्रिगेडियर जनरल महमूद अल-कातिवी, चीफ ऑफ जनरल स्टाफ के सलाहकार मोहम्मद अल-असावी दियाब और मीडिया ऑफिस के फोटोग्राफर मोहम्मद उमर अहमद महजूब की मौत हुई है।

डसॉल्ट फाल्कन 50 में कर रहे थे सफर

यह सभी लोग डसॉल्ट फाल्कन 50 श्रेणी के निजी जेट में सवार थे। यह विमान 1988 में निर्मित एक सुपर मिड-साइज बिजनेस जेट है, जो माल्टा में रजिस्टर्ड था और हार्मनी जेट्स द्वारा संचालित किया जा रहा था।

लीबिया के लिए बड़ा झटका

प्रधानमंत्री अब्दुल-हमीद दबीबे ने इस हादसे को लीबिया के लिए “अपूरणीय क्षति” बताया है। अल-हद्दाद लीबिया की बंटी हुई सेना को एकजुट करने के प्रयासों में अहम भूमिका निभा रहे थे। इस घटना को लीबिया की सुरक्षा और राजनीति के लिए गंभीर झटका माना जा रहा है।

Releated Posts

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा के विरोध में दिल्ली में VHP का जोरदार प्रदर्शन

नई दिल्ली।हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ बढ़ती हिंसा और कथित अत्याचारों को लेकर भारत में…

ByByHindustan Mirror NewsDec 24, 2025

पालघर मॉब लिंचिंग केस: 4 आरोपियों की जमानत याचिका खारिज, बॉम्बे हाईकोर्ट ने क्या कहा ?

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: मुंबई। बॉम्बे हाईकोर्ट ने पालघर मॉब लिंचिंग मामले में चार आरोपियों को जमानत देने से…

ByByHindustan Mirror NewsDec 24, 2025

इसरो की एक और ऐतिहासिक छलांग: ‘बाहुबली’ रॉकेट से अमेरिकी 5G सैटेलाइट ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 होगा लॉन्च

श्रीहरिकोटा से आज सुबह 8:54 बजे होगा प्रक्षेपण भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) आज अंतरिक्ष इतिहास में एक…

ByByHindustan Mirror NewsDec 24, 2025

AMU की सभी ख़बरें सिर्फ १ क्लिक पर 23-12-2025

1. एएमयू के 25 छात्रों का प्रतिष्ठित संस्थानों में चयनअलीगढ़, 23 दिसंबरः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों…

ByByHindustan Mirror NewsDec 23, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top