हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 27मार्च: नई दिल्ली: व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का समर्थन करते हुए कहा कि वे हमेशा किसानों और आम जनता के मुद्दे उठाते आए हैं। उन्होंने राहुल गांधी को “आम लोगों की आवाज” बताते हुए कहा कि वे देश के वास्तविक मुद्दों को संसद में रखते हैं।
वाड्रा ने यह भी कहा कि राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी के बीच बहुत अच्छा रिश्ता है। उन्होंने कहा, “हम अपने परिवार से सीखते हैं कि अपने सदस्यों, खासकर महिलाओं और समाज के अन्य लोगों का सम्मान कैसे किया जाता है। हम अपने रिश्तों को बनाए रखने में विश्वास करते हैं, भाजपा की तरह नहीं, जो रिश्ते तोड़ती है।”
संसद की कार्यवाही को लेकर भी वाड्रा ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि स्पीकर ने राहुल गांधी को सुने बिना ही सदन स्थगित कर दिया, जो उचित नहीं था। वाड्रा के अनुसार, “भारत के लोग हैरान हैं। वे एक ऐसी संसद चाहते हैं जो लोगों से जुड़ी हो, न कि आरोप-प्रत्यारोप करने वाली।”
गौरतलब है कि हाल ही में संसद में हंगामे के कारण कार्यवाही बाधित रही, जिससे विपक्षी दलों में नाराजगी देखी गई। कांग्रेस नेता लगातार भाजपा सरकार पर मनमानी करने का आरोप लगा रहे हैं।