हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 28 मार्च: अलीगढ़: थाना रोरावर इलाके के नादा चौराहा स्थित R.S होटल में पुलिस द्वारा अवैध वसूली और मारपीट का मामला सामने आया है। होटल कर्मी ने आरोप लगाया है कि जलालपुर चौकी इंचार्ज और उनके साथी पुलिसकर्मियों ने होटल में जबरन घुसकर रेड मारी और मारपीट की।
बिना आदेश के होटल में रेड और मारपीट
पीड़ित के अनुसार, सिविल वर्दी में पहुंचे पुलिसकर्मियों ने होटल में घुसकर कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किया। आरोप है कि होटल कर्मी को बिजली का करंट लगाकर और शराब के नशे में पुलिसकर्मियों ने मारपीट की।
80 हजार रुपये लेकर छोड़ा
पीड़ित ने बताया कि पुलिस ने उसे पकड़कर 80 हजार रुपये की मांग की, जिसके बाद पैसे मिलने पर उसे छोड़ा गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत
घटना से पीड़ित होटल कर्मी ने पूरे मामले की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) से की है और न्याय की मांग की है। मामले को लेकर पुलिस प्रशासन में हलचल मच गई है, और जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।