हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 10अप्रैल: 2025,
मिर्जापुर जनपद के लालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत लहंगपुर बहेरा गांव के पास बुधवार देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि एक ट्रक ग़लत दिशा में तेज़ रफ्तार से आ रहा था, जिसने सामने से आ रहे दूसरे ट्रक में सीधी टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ट्रकों में आग लग गई। चिंगारियों के साथ फैलती आग ने कुछ ही मिनटों में ट्रकों को अपनी चपेट में ले लिया। आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई, वहीं घटना की सूचना स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग को दी गई।
दमकल ने निभाई अहम भूमिका:
सूचना मिलते ही दमकल की टीम और पुलिस बल मौके पर पहुंचा। आग इतनी विकराल थी कि उसे पूरी तरह से बुझाने में करीब तीन घंटे लग गए। दमकलकर्मी लगातार पानी की बौछार करते रहे, तब जाकर आग पर काबू पाया गया।
दर्दनाक मौत और घायल:
इस हादसे में एक ट्रक में सवार खलासी की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह आग में फंस गया और समय पर बाहर नहीं निकल पाया। वहीं, ट्रकों के ड्राइवर सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
चश्मदीदों की जुबानी:
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि “हमने तेज़ आवाज़ की टक्कर सुनी और जब बाहर आए तो देखा दोनों ट्रकों में आग लगी हुई थी। लोग चिल्ला रहे थे, लेकिन कोई पास जाने की हिम्मत नहीं कर पाया। फायर ब्रिगेड आने के बाद ही कुछ राहत मिल सकी।”