• Home
  • अयोध्या
  • अवध विश्वविद्यालय में शराब पीते पकड़े गए तीन शिक्षक, राज्यपाल के विशेष कार्याधिकारी ने रंगे हाथों पकड़ा, कार्रवाई की तैयारी
Image

अवध विश्वविद्यालय में शराब पीते पकड़े गए तीन शिक्षक, राज्यपाल के विशेष कार्याधिकारी ने रंगे हाथों पकड़ा, कार्रवाई की तैयारी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 11अप्रैल: 2025:अयोध्या,

अयोध्या। डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के विशेष कार्याधिकारी (OSD) डॉ. पंकज एल. जानी के निरीक्षण के दौरान तीन अतिथि प्रवक्ता शराब पीते हुए रंगे हाथों पकड़े गए। ये घटना विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर स्थित प्रचेता भवन के एक कमरे में हुई, जहां निरीक्षण के दौरान OSD के स्टाफ द्वारा कमरे को खोला गया तो भीतर का नजारा देख सभी दंग रह गए।

बताया जा रहा है कि पकड़े गए शिक्षकों में लाइब्रेरी साइंस विभाग के तीन अतिथि प्रवक्ता — शिव कुमार, देवेश कुमार और सुधीर सिंह शामिल हैं। कमरे के अंदर शराब की बोतलें और गिलास में पैग बनाए हुए मिले।

OSD और कुलपति मौके पर पहुंचे
OSD डॉ. जानी और विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल को तत्काल मौके पर बुलाया गया। उनके साथ कला संकाय के अध्यक्ष प्रो. आशुतोष सिन्हा भी मौजूद रहे। इस आपत्तिजनक कृत्य को देखकर विशेष कार्याधिकारी ने गहरी नाराजगी जताई और कुलपति को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

पुलिस को बुलाकर कराया मेडिकल परीक्षण
कुलपति के निर्देश पर पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर शैलेंद्र सिंह को बुलाया गया। इसके बाद तीनों अतिथि प्रवक्ताओं को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद तीनों शिक्षकों को बर्खास्त किए जाने की कार्रवाई की जाएगी।

विश्वविद्यालय में मचा हड़कंप
इस घटनाक्रम के सामने आने के बाद विश्वविद्यालय में हड़कंप मचा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, जिस वक्त यह घटना हुई, OSD डॉ. जानी अंग्रेजी विभाग में बैठक कर रहे थे, उसी दौरान उनका स्टाफ प्रचेता भवन के ग्राउंड फ्लोर पर पहुंचा और यह आपत्तिजनक दृश्य सामने आया।

संभावित कार्रवाई की तैयारी
विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि तीनों आरोपी शिक्षक अतिथि प्रवक्ता हैं और यदि मेडिकल रिपोर्ट में शराब पीने की पुष्टि होती है, तो तत्काल प्रभाव से उनकी सेवाएं समाप्त की जाएंगी।

Releated Posts

अयोध्या राम मंदिर को IED ब्लास्ट की धमकी, तमिलनाडु ISI सेल का दावा; साइबर थाने में FIR दर्ज

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 15अप्रैल: 2025, अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर को एक बार फिर अराजक तत्वों ने निशाना…

राम मंदिर के मुख्य शिखर पर कलश की स्थापना, परिसर में अन्य मंदिरों पर भी होगी प्रक्रिया शुरू

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 14अप्रैल: 2025, अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह के मुख्य शिखर पर सतुआ संक्रांति…

एएमयू में स्नातक पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाएं

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 13अप्रैल: 2025, एएमयू द्वारा देशभर में स्नातक पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाएं सफलतापूर्वक आयोजितकड़ी सुरक्षा व्यवस्था,…

राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण अंतिम चरण में: भव्य राम मंदिर के दर्शन जल्द होंगे साकार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 13अप्रैल: 2025, निर्माण कार्य अंतिम चरण में, राम दरबार का निर्माण 15 मई तक पूर्णराम…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *