हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 11अप्रैल: 2025:अयोध्या,
अयोध्या। डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के विशेष कार्याधिकारी (OSD) डॉ. पंकज एल. जानी के निरीक्षण के दौरान तीन अतिथि प्रवक्ता शराब पीते हुए रंगे हाथों पकड़े गए। ये घटना विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर स्थित प्रचेता भवन के एक कमरे में हुई, जहां निरीक्षण के दौरान OSD के स्टाफ द्वारा कमरे को खोला गया तो भीतर का नजारा देख सभी दंग रह गए।
बताया जा रहा है कि पकड़े गए शिक्षकों में लाइब्रेरी साइंस विभाग के तीन अतिथि प्रवक्ता — शिव कुमार, देवेश कुमार और सुधीर सिंह शामिल हैं। कमरे के अंदर शराब की बोतलें और गिलास में पैग बनाए हुए मिले।
OSD और कुलपति मौके पर पहुंचे
OSD डॉ. जानी और विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल को तत्काल मौके पर बुलाया गया। उनके साथ कला संकाय के अध्यक्ष प्रो. आशुतोष सिन्हा भी मौजूद रहे। इस आपत्तिजनक कृत्य को देखकर विशेष कार्याधिकारी ने गहरी नाराजगी जताई और कुलपति को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
पुलिस को बुलाकर कराया मेडिकल परीक्षण
कुलपति के निर्देश पर पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर शैलेंद्र सिंह को बुलाया गया। इसके बाद तीनों अतिथि प्रवक्ताओं को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद तीनों शिक्षकों को बर्खास्त किए जाने की कार्रवाई की जाएगी।
विश्वविद्यालय में मचा हड़कंप
इस घटनाक्रम के सामने आने के बाद विश्वविद्यालय में हड़कंप मचा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, जिस वक्त यह घटना हुई, OSD डॉ. जानी अंग्रेजी विभाग में बैठक कर रहे थे, उसी दौरान उनका स्टाफ प्रचेता भवन के ग्राउंड फ्लोर पर पहुंचा और यह आपत्तिजनक दृश्य सामने आया।
संभावित कार्रवाई की तैयारी
विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि तीनों आरोपी शिक्षक अतिथि प्रवक्ता हैं और यदि मेडिकल रिपोर्ट में शराब पीने की पुष्टि होती है, तो तत्काल प्रभाव से उनकी सेवाएं समाप्त की जाएंगी।