• Home
  • राजनीति
  • 14 साल से निभा रहे थे अनोखा व्रत: रामपाल कश्यप को पीएम मोदी ने खुद पहनाए जूते
Image

14 साल से निभा रहे थे अनोखा व्रत: रामपाल कश्यप को पीएम मोदी ने खुद पहनाए जूते

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 14अप्रैल: 2025,

हरियाणा दौरे पर पीएम मोदी की मुलाकात रामपाल कश्यप से

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब हरियाणा के यमुनानगर दौरे पर पहुंचे, तो वहां एक भावुक और अद्भुत क्षण सामने आया। कैथल निवासी रामपाल कश्यप नामक व्यक्ति से पीएम मोदी की मुलाकात हुई, जो पिछले 14 वर्षों से एक अनोखा प्रण निभा रहे थे। उन्होंने संकल्प लिया था कि जब तक नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बन जाते और वे उनसे मिल नहीं लेते, तब तक वे जूते नहीं पहनेंगे।

14 साल से बिना जूते चल रहे थे रामपाल कश्यप

रामपाल कश्यप ने 14 साल पहले यह व्रत लिया था। उनका कहना था कि नरेंद्र मोदी में उन्हें देश का सच्चा नेता दिखाई देता है। उन्होंने प्रण किया कि जब तक मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनते और वे उनसे मिल नहीं लेते, तब तक वे जूते नहीं पहनेंगे। इन वर्षों में उन्होंने हर मौसम, हर परिस्थिति में नंगे पांव रहकर अपने प्रण को निभाया।

पीएम मोदी ने खुद पहनाए जूते, दी हल्की डांट

जब पीएम मोदी को रामपाल कश्यप की इस कहानी के बारे में पता चला, तो वे खुद भी चौंक गए। उन्होंने न केवल रामपाल से मुलाकात की, बल्कि भावुक होकर उन्हें अपने हाथों से जूते पहनाए। इस दौरान पीएम मोदी ने मुस्कुराते हुए हल्की सी डांट भी लगाई और कहा कि ऐसी कसमें न लें जो शरीर को तकलीफ दें।

पीएम मोदी का भावुक ट्वीट

इस मुलाकात का वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। खुद पीएम मोदी ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा:

“हरियाणा के यमुनानगर में आज कैथल के रामपाल कश्यप जी से मिलने का सौभाग्य मिला। इन्होंने 14 वर्ष पहले एक व्रत लिया था कि ‘मोदी जब तक प्रधानमंत्री नहीं बन जाते और मैं उनसे मिल नहीं लेता, तब तक जूते नहीं पहनूंगा।’ मुझे आज उनको जूते पहनाने का अवसर मिला। मैं ऐसे सभी साथियों की भावनाओं का सम्मान करता हूं, परंतु मेरा आग्रह है कि वो इस तरह के प्रण लेने के बजाए किसी सामाजिक अथवा देशहित के कार्य का प्रण लें।”

कौन हैं रामपाल कश्यप?

रामपाल कश्यप हरियाणा के कैथल जिले के रहने वाले हैं। वे एक आम नागरिक हैं, लेकिन देश और पीएम मोदी के प्रति उनकी आस्था ने उन्हें खास बना दिया है। उनका संकल्प, समर्पण और संयम देश भर के लोगों को प्रेरित कर रहा है।

Releated Posts

60 की उम्र में शादी के बंधन में बंधे दिलीप घोष,

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 18 अप्रैल: 2025, भाजपा सहयोगी रिंकू मजूमदार बनीं जीवनसंगिनी कोलकाता में सादगीपूर्ण समारोह में हुई…

बिहार में महागठबंधन की कोऑर्डिनेशन कमेटी बनी, तेजस्वी यादव करेंगे नेतृत्व- कृष्णा अल्लावरु

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 17 अप्रैल: 2025, तीन घंटे चली बैठक, सभी घटक दल हुए शामिल पटना में गुरुवार…

BJP में बदलाव की तैयारी! 10 दिन में कुछ होगा बड़ा, PM मोदी ने की हाईलेवल मीटिंग

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 17 अप्रैल: 2025, जनवरी में होना था चुनाव, अब आधा अप्रैल बीतने के बाद भी…

महबूबा मुफ्ती का बीजेपी पर तीखा हमला: “आज मुसलमानों को कब्रिस्तान में दफनाने तक की इजाज़त नहीं”

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 17 अप्रैल: 2025, श्रीनगर, 17 अप्रैल 2025 — पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *