हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 14अप्रैल: 2025,
अलीगढ़, टप्पल (14 अप्रैल):
अलीगढ़ जिले के टप्पल थाना क्षेत्र के गांव पीपली में एक 26 वर्षीय किसान चंद्रपाल की हत्या का मामला सामने आया है। मृतक के पिता समय सिंह ने अपने ही भांजे समेत तीन लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन सभी आरोपी घटना के बाद से फरार हैं।
खेत पर फसल की रखवाली के दौरान हुई हत्या
चंद्रपाल 12 अप्रैल की शाम को खाना खाकर अपने खेत पर फसल की रखवाली के लिए गए थे। रात करीब 11 बजे उन्हें खेत पर सोते हुए देखा गया था। अगले दिन सुबह उनका छोटा भाई अमित उन्हें जगाने पहुंचा तो वह वहां नहीं मिले। खोजबीन के दौरान चंद्रपाल का शव खेत से करीब 10-12 खेत आगे सिर के बल पड़ा मिला।
पोस्टमार्टम में सामने आई हत्या की पुष्टि
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह सामने आया कि चंद्रपाल की गर्दन में गहरे घाव थे और हड्डी भी टूटी हुई थी, जिससे साफ हुआ कि उसकी हत्या की गई है। रिपोर्ट मिलते ही पुलिस ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।
तीन लोगों पर हत्या का आरोप, सभी फरार
मृतक के पिता की तहरीर पर गांव के ही अतुल पुत्र राजवीर, फिरोजपुर थाना नौहझील मथुरा निवासी भांजा लोकेश पुत्र मुकेश और अतुल का जीजा – इन तीनों पर हत्या का केस दर्ज किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, इन तीनों को चंद्रपाल के साथ अंतिम बार देखा गया था। घटना के बाद से तीनों आरोपी फरार हैं।
पुलिस जांच में जुटी, आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। गांव में घटना के बाद तनाव का माहौल है और ग्रामीणों में रोष भी देखा जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले की सच्चाई सामने लाई जाएगी।