• Home
  • अलीगढ
  • माछुआ पुल पर बाइक सवार दो युवकों पर फायरिंग, बाल-बाल बचे; एक आरोपी की हुई पहचान
Image

माछुआ पुल पर बाइक सवार दो युवकों पर फायरिंग, बाल-बाल बचे; एक आरोपी की हुई पहचान

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 15अप्रैल: 2025,अलीगढ़

हरदुआगंज (अलीगढ़), 14 अप्रैल: थाना हरदुआगंज क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक सनसनीखेज वारदात हुई, जिसमें बाइक से जा रहे दो दोस्तों पर कार सवार युवकों ने जानलेवा हमला किया। माछुआ नहर पुल से हरदुआगंज की ओर जा रहे बाइक सवारों पर एक युवक ने अचानक फायर झोंक दिया। गनीमत रही कि गोली बाइक की सीट के नीचे छेद करती हुई निकल गई और दोनों युवक बाल-बाल बच गए।

घटना का विवरण:
बड़ा गांव उखलना निवासी मोहित कुमार पुत्र महेंद्र सिंह ने बताया कि वह सोमवार दोपहर करीब 1:30 बजे अपने दोस्त जय पुत्र जयवीर सिंह निवासी नयावास के साथ बाइक से हरदुआगंज जा रहा था। जैसे ही वे माछुआ पुल के पास पहुंचे, एक सफेद रंग की कार ने उनकी बाइक के पास आकर रुकावट डाली। कार में सवार चार लोगों में से एक ने तमंचे से गोली चला दी, जो बाइक के पिछले हिस्से को चीरती हुई निकल गई।

पहचान और तहरीर:
मोहित कुमार ने बताया कि कार में बैठे चार में से एक युवक को वह पहचानता है। इस आधार पर उसने उक्त युवक सहित चार लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पीड़ित का कहना है कि यह हमला जानलेवा था और इसके पीछे कोई पुरानी रंजिश हो सकती है।

पुलिस कर रही जांच:
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी युवक की पहचान के आधार पर अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

Releated Posts

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी शिक्षक संघ (AMUTA) चुनाव: अध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय मुकाबला, 23 अप्रैल को होगा मतदान

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 17 अप्रैल: 2025, अलीगढ़ – अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) शिक्षक संघ (अमुटा) के आगामी चुनाव…

नेशनल हेराल्ड केस: कानपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मुकदमा, प्रदर्शन से गरमाया राजनीतिक माहौल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 17 अप्रैल: 2025, कानपुर नेशनल हेराल्ड केस को लेकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों…

सम्पूर्ण समाधान दिवस: जिलाधिकारी 19 अप्रैल को तहसील इगलास में करेंगे जन समस्याओं का निस्तारण

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 17 अप्रैल: 2025, अलीगढ़, 17 अप्रैल 2025:जिलाधिकारी श्री संजीव रंजन 19 अप्रैल, शनिवार को तहसील…

सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 17 अप्रैल: 2025, जिलाधिकारी संजीव रंजन ने जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *