• Home
  • आगरा
  • भाजपा नेता चौधरी उदयभान सिंह के नाती दिव्यांश चौधरी पर फिर लगा जानलेवा हमले का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
Image

भाजपा नेता चौधरी उदयभान सिंह के नाती दिव्यांश चौधरी पर फिर लगा जानलेवा हमले का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 15अप्रैल: 2025,

आगरा।
भाजपा सरकार में मंत्री रहे चौधरी उदयभान सिंह के पौत्र दिव्यांश चौधरी एक बार फिर से विवादों में घिर गए हैं। जयपुर हाउस निवासी एक जूता कारोबारी की बेटी ने उन पर एमजी रोड पर कार से जानबूझकर टक्कर मारने का आरोप लगाया है। यह घटना रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे की बताई जा रही है। पीड़िता ने बताया कि वह मेरठ से लौट रही थी, तभी इनोवा कार सवार आरोपी ने तीन बार उसकी कार में साइड से टक्कर मारी।

घटना का विवरण

घटना उस समय हुई जब पीड़िता अपने चालक के साथ घर लौट रही थी। जैसे ही वह एमजी रोड पर पहुंची, एक इनोवा कार ने उसकी गाड़ी को बगल में आकर तीन बार टक्कर मारी। आरोप है कि इनोवा कार में दिव्यांश चौधरी मौजूद था। घटना के बाद पीड़िता घबराई हालत में थाना हरीपर्वत पहुंची और पुलिस को पूरी जानकारी दी।

पहले भी हो चुकी है यही घटना

यह वही युवती है, जिसने पिछले साल 15 अप्रैल 2024 को दिव्यांश चौधरी पर जानलेवा हमले का केस दर्ज कराया था। तब भी उन पर कार से कुचलने की कोशिश का आरोप लगा था। यह मामला इतना बढ़ा था कि पंजाबी समाज की पंचायत तक बैठी थी। पुलिस ने उस वक्त दिव्यांश पर ₹25,000 का इनाम भी घोषित किया था। समर्पण के बाद वह जेल गया और बाद में हाईकोर्ट से उसे जमानत मिली।

पुलिस की कार्रवाई

थाना हरीपर्वत के प्रभारी और प्रशिक्षु आईपीएस अक्षय महाडिक ने बताया कि युवती की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पीड़िता को सुरक्षा भी मुहैया कराई गई है।

परिवार ने जताया जान का खतरा

युवती के परिवार ने आरोप लगाया है कि उन्हें दिव्यांश से जान का खतरा है। लगातार दो बार ऐसी घटनाएं होना इस बात को दर्शाता है कि आरोपी बेल पर छूटने के बावजूद अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।

Releated Posts

आगरा में सीएम योगी ने किया भीमनगरी महोत्सव का शुभारंभ, विपक्ष पर बोला तीखा हमला

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 16 अप्रैल: 2025, 134वीं आंबेडकर जयंती पर ‘भीमनगरी महोत्सव’ का भव्य आयोजन उत्तर प्रदेश के…

रामजीलाल सुमन ‘अब होंगे दो-दो हाथ’, करणी सेना पर बोला तीखा हमला

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 15अप्रैल: 2025, आगरा में राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन का विवादित बयान, करणी सेना और इतिहास…

“आगरा: 12 साल के बच्चे को बचाने में 16 वर्षीय किशोर की जान गई, परिवार में मचा कोहराम”

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 14अप्रैल: 2025, बचपन की बहादुरी की मिसाल बना विजेंद्र, लेकिन चुकानी पड़ी जान की कीमत…

आगरा में रक्त स्वाभिमान रैली: सपा सांसद रामजीलाल सुमन को धमकियां, कड़ी सुरक्षा

आगरा में रक्त स्वाभिमान रैली: रामजीलाल सुमन को धमकियां, त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू सपा सांसद रामजीलाल सुमन का…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *