• Home
  • उत्तराखंड
  • सत्यों गांव ने पेश की मिसाल: ‘शराब परोसोगे तो बहिष्कार झेलोगे’
Image

सत्यों गांव ने पेश की मिसाल: ‘शराब परोसोगे तो बहिष्कार झेलोगे’

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 15अप्रैल: 2025,

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में नशे के खिलाफ बड़ी पहल: सत्यों गांव में समारोहों में शराब परोसने पर लगा प्रतिबंध

गांव वालों ने लिया सामूहिक फैसला

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले सत्यों गांव ने नशे के खिलाफ एक सराहनीय कदम उठाया है। गांव की एक बैठक में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया कि अब से गांव में किसी भी प्रकार के समारोह—चाहे वह शादी हो, जन्मदिन पार्टी, नामकरण संस्कार या कोई भी धार्मिक या सांस्कृतिक त्योहार—में शराब नहीं परोसी जाएगी

फैसले के उल्लंघन पर सामूहिक बहिष्कार

गांव वालों ने सख्त ऐलान किया है कि जो कोई इस फैसले का उल्लंघन करेगा, उसका सामूहिक बहिष्कार किया जाएगा। न केवल उसके कार्यक्रम में गांव के लोग शामिल नहीं होंगे, बल्कि सामाजिक स्तर पर भी उसे तिरस्कृत किया जाएगा। यह निर्णय गांव की सामाजिक एकता और भावी पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए लिया गया है।

नशे के बढ़ते चलन के खिलाफ विरोध

सत्यों गांव के लोगों का कहना है कि अब तक शादी, बर्थडे पार्टी और त्योहारों में शराब परोसे जाने की परंपरा बढ़ती जा रही थी, जिससे न केवल सामाजिक माहौल खराब हो रहा था बल्कि युवा पीढ़ी पर भी बुरा असर पड़ रहा था। इसी के चलते यह सख्त और सामूहिक निर्णय लिया गया।

12 सदस्यीय समिति का गठन

इस फैसले को लागू कराने और सतत निगरानी रखने के लिए गांव में 12 लोगों की एक समिति बनाई गई है। इस समिति की संरचना इस प्रकार है:

  • अध्यक्ष: ग्राम प्रधान नीमा सतवाल
  • उपाध्यक्ष: पुष्पा देवी
  • सचिव: गीता आर्या
  • सदस्य: अनीता देवी सहित अन्य कुल 12 लोग

यह समिति सुनिश्चित करेगी कि गांव का हर व्यक्ति इस फैसले का पालन करे और इसके उल्लंघन पर उचित कदम उठाए जाएं।

गांव वालों से की गई अपील

समिति और गांव के वरिष्ठ लोगों ने सभी ग्रामीणों से अपील की है कि वे इस निर्णय का पूर्ण समर्थन करें और इसे सफल बनाएं। यह न केवल सामाजिक भलाई के लिए है, बल्कि गांव को नशामुक्त और आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ जीवन देने की दिशा में एक सशक्त कदम है।

Releated Posts

उत्तरकाशी में बादल फटने से तबाही: सेना के10 जवान लापता — अब तक के 10 बड़े अपडेट

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित धराली गांव में 5 अगस्त 2025 को बादल फटने…

उत्तरकाशी में बादल फटने से भारी तबाही: खीरगंगा में बाढ़, धराली और हर्षिल में मचा हाहाकार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मंगलवार को प्राकृतिक आपदा ने भयंकर तबाही मचाई। धराली गांव…

केदारनाथ यात्रा मार्ग पर भूस्खलन से टूटा पैदल रास्ता, डरावना वीडियो वायरल – यात्रियों का रेस्क्यू सफल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 31 जुलाई 2025 गौरीकुंड (उत्तराखंड), केदारनाथ धाम की यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं के लिए आज…

ByByHindustan Mirror NewsJul 31, 2025

पूर्व BJP नेत्री अनामिका शर्मा और प्रेमी पुलिस रिमांड पर, बेटी से रेप के आरोप में SIT जांच शुरू

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 29 जुलाई 2025 उत्तराखंड के हरिद्वार में सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पूर्व भाजपा…

ByByHindustan Mirror NewsJul 29, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top