• Home
  • अमरोहा
  • फौंदापुर में दिल दहला देने वाली वारदात: योगेश की बेरहमी से हत्या, पिता और ताऊ पर भी जानलेवा हमला
Image

फौंदापुर में दिल दहला देने वाली वारदात: योगेश की बेरहमी से हत्या, पिता और ताऊ पर भी जानलेवा हमला

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 15अप्रैल: 2025,

पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोली दरिंदगी की परतें

फौंदापुर गांव निवासी योगेश चौहान की हत्या के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, हत्यारों ने योगेश के साथ अमानवीय बर्बरता की। योगेश के घुटने, पैर, कूल्हा और हाथ बुरी तरह तोड़ दिए गए थे। इतना ही नहीं, कार से टक्कर मारने के बाद उसे काफी दूर तक घसीटा गया। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी मनोज चौहान ने योगेश को घसीटने की बात कबूल की है।

पिता और ताऊ को भी नहीं छोड़ा, हालत गंभीर

हत्या के दौरान आरोपियों ने योगेश के पिता जहेंद्र सिंह चौहान को भी लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा, जिससे वे मरणासन्न हो गए। बचाने आए योगेश के ताऊ नरेश सिंह को भी हमलावरों ने बुरी तरह पीटा।

वारदात की जड़: शराब की दुकान पर ओवररेटिंग को लेकर झगड़ा

घटना की जड़ गांव की शराब की दुकान पर हुई कहासुनी बनी। शनिवार को शराब की ओवररेटिंग को लेकर युवकों में राजवीर से बहस हुई थी, जिसके बाद वहां मारपीट भी हुई। सूचना मिलने पर यूपी-112 की टीम मौके पर पहुंची। बाद में राजवीर थाने गया और योगेश समेत कुछ युवकों पर कार्रवाई की मांग की।

पुलिस की नाकामी: दबिश देने के बावजूद आरोपी नहीं पकड़े गए

राजवीर की शिकायत के बाद पुलिस गांव पहुंची और आरोपियों की तलाश में दबिश दी, लेकिन कोई हाथ नहीं लगा। यदि समय पर कार्रवाई होती, तो योगेश की जान बच सकती थी। पुलिस का भी मानना है कि यदि वह पकड़ में आ जाता, तो उसकी जान नहीं जाती।

हत्या के पीछे कई और नाम, नगर के युवक भी शक के घेरे में

पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि हत्या के पीछे सिर्फ राजवीर और मनोज ही नहीं, बल्कि कई अन्य लोग भी शामिल थे। इनमें कुछ युवक नगर क्षेत्र के भी बताए जा रहे हैं। जांच में संलिप्तता सामने आने पर पुलिस उन्हें भी गिरफ्तार करेगी।

एफआईआर दर्ज, एक गिरफ्तारी, अन्य की तलाश जारी

पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर मनोज चौहान, उसके भाई और पूर्व ग्राम प्रधान राजवीर चौहान सहित चार अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। मनोज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपी फिलहाल फरार हैं। सीओ श्वेताभ भास्कर ने बताया कि सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

Releated Posts

अमरोहा में बीजेपी की बाइक रैली के दौरान हड़कंप: युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष पर चाकू से हमला, मारपीट में कई घायल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 10अप्रैल: 2025, अमरोहा, हसनपुर: भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की बाइक रैली उस समय हंगामे…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *