• Home
  • Delhi
  • बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में महागठबंधन की बड़ी बैठक, तेजस्वी-राहुल-खड़गे के बीच रणनीति पर चर्चा
Image

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में महागठबंधन की बड़ी बैठक, तेजस्वी-राहुल-खड़गे के बीच रणनीति पर चर्चा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 15अप्रैल: 2025,

दिल्ली में हुई कांग्रेस-राजद की अहम बैठक

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजधानी दिल्ली में मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया। राजद की ओर से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और सांसद मनोज झा शामिल हुए, वहीं कांग्रेस की ओर से अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू और प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम मौजूद रहे।

सीट बंटवारे और चुनावी रणनीति पर चर्चा

सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे, साझा प्रचार अभियान और चुनावी रणनीति को लेकर चर्चा हुई। हालांकि, नेताओं ने मीडिया के सामने इस पर कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया।

तेजस्वी यादव की टिप्पणी – चेहरे पर सस्पेंस बरकरार

बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि महागठबंधन एकजुट होकर चुनाव लड़ेगा और इस बार जनता ने आशीर्वाद दे दिया है। उन्होंने दावा किया कि “एनडीए की सरकार इस बार नहीं बनने जा रही है।”
हालांकि, जब उनसे पूछा गया कि महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा, तो तेजस्वी इस सवाल को टाल गए। उन्होंने केवल इतना कहा कि “17 अप्रैल को पटना में एक और बैठक होगी, जिसमें सारी बातें स्पष्ट हो जाएंगी।”

मल्लिकार्जुन खरगे का बयान – बिहार में बदलाव तय

बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “बिहार में इस बार बदलाव निश्चित है। भाजपा और उसके अवसरवादी ठगबंधन से बिहार को मुक्ति दिलाई जाएगी। महागठबंधन की सरकार न्यायप्रिय, कल्याणकारी और सभी वर्गों के हित में काम करेगी।”

राजद का दावा – बदलाव की शुरुआत

राजद की ओर से बयान जारी कर कहा गया कि बैठक में बिहार में महागठबंधन की जीत सुनिश्चित करने को लेकर गहन चर्चा हुई। पार्टी ने यह भी कहा कि अब बात केवल व्यापक परिवर्तन की होगी, और जनता के असली मुद्दों को केंद्र में रखकर चुनाव लड़ा जाएगा।

Releated Posts

“दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल और अन्य के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति नुकसान मामले में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की”

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 19 अप्रैल: 2025,दिल्ली पुलिस ने शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व विधायक और एमसीडी…

अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता की शादी आज,

आईआईटी बैकग्राउंड वाले दूल्हे संभव जैन से रचाया विवाह हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 18 अप्रैल: 2025, आम आदमी पार्टी…

दिल्ली में जलभराव से निपटने के लिए मुख्यमंत्री का निरीक्षण, पिछली सरकार पर लगाए आरोप

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 18 अप्रैल: 2025, नई दिल्ली:दिल्ली में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए मुख्यमंत्री रेखा…

गाजीपुर कूड़े के पहाड़ पर सिरसा का बड़ा ऐलान: “जैसे डायनासोर धरती से गायब हुए, वैसे ही दिल्ली से कूड़े के पहाड़ होंगे साफ”

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 17 अप्रैल: 2025, गाजीपुर लैंडफिल बना राजनीति का केंद्र बिंदु नई दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *