• Home
  • राजनीति
  • असम में BJP: स्टेट चीफ दिलीप सैकिया ने मंत्री जयंत मल्ला बरुआ को सीएम के सामने डांटा
Image

असम में BJP: स्टेट चीफ दिलीप सैकिया ने मंत्री जयंत मल्ला बरुआ को सीएम के सामने डांटा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 16 अप्रैल: 2025,

असम के नलबाड़ी जिले में रविवार को एक चौंकाने वाला दृश्य देखने को मिला जब बीजेपी की असम इकाई के अध्यक्ष दिलीप सैकिया ने राज्य के मंत्री जयंत मल्ला बरुआ को मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व शर्मा की मौजूदगी में सार्वजनिक रूप से डांट लगा दी। यह घटना बहजनी में एक नए मंडल कार्यालय के उद्घाटन समारोह के दौरान हुई, जिसकी पुष्टि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भी की है।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो क्लिप में दिलीप सैकिया, स्थानीय विधायक और मंत्री जयंत मल्ला बरुआ पर गुस्सा करते हुए दिख रहे हैं। सैकिया ने न सिर्फ उन्हें फटकारा, बल्कि वहां मौजूद स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ताओं को मंडल अध्यक्ष को मौके से हटाने का भी निर्देश दे दिया। बताया गया कि सैकिया को उद्घाटन समारोह के स्थान पर पहले प्रवेश नहीं करने दिया गया, जबकि मुख्यमंत्री, बरुआ और अन्य पहले से ही भवन के अंदर मौजूद थे।

कांग्रेस का हमला: “संघी राज बनाम सिंडिकेट राज”

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर असम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा ने बीजेपी पर करारा तंज कसा। उन्होंने कहा:

“राम राम, असमिया नववर्ष के पहले महीने में ही विद्रोह… संघी राज बनाम सिंडिकेट राज… मुझे पहले से ही पता था कि प्रदेश बीजेपी में सिंडिकेट सरदारों को आरएसएस-वफादारों के पलटवार का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन दुर्भाग्य से गोदी मीडिया इसे दिखाने से डरता है।”

सियासी संकेत और अंदरूनी कलह

इस घटना ने असम बीजेपी में गहराते मतभेदों को उजागर कर दिया है। एक तरफ पार्टी का नेतृत्व है जो आरएसएस के विचारों के साथ खड़ा नजर आता है, वहीं दूसरी ओर कथित ‘सिंडिकेट राज’ से जुड़े स्थानीय नेताओं को लेकर नाराजगी बढ़ती दिख रही है। इस तरह के सार्वजनिक घटनाक्रम से पार्टी की एकता और अनुशासन पर सवाल उठने लगे हैं।

Releated Posts

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का सुप्रीम कोर्ट पर बड़ा बयान, कहा- धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए जिम्मेदार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 19 अप्रैल: 2025, बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने शनिवार (19 अप्रैल) को सुप्रीम कोर्ट के…

मल्लिकार्जुन खरगे का केंद्र पर बड़ा हमला: नेशनल हेराल्ड केस में ईडी की कार्रवाई को बताया ‘बदले की भावना’

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 19 अप्रैल: 2025, कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया – सोनिया-राहुल के खिलाफ कार्रवाई सरकार की…

तमिलनाडु केस: सुप्रीम कोर्ट ने राज्यपाल की मंजूरी के बिना विधेयकों को माना पारित, जानें क्या है इसका संवैधानिक मतलब

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 19 अप्रैल: 2025, तमिलनाडु में राजभवन बनाम सचिवालय की टकराहट तमिलनाडु में हाल ही में…

60 की उम्र में शादी के बंधन में बंधे दिलीप घोष,

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 18 अप्रैल: 2025, भाजपा सहयोगी रिंकू मजूमदार बनीं जीवनसंगिनी कोलकाता में सादगीपूर्ण समारोह में हुई…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top