• Home
  • बदायूं
  • बदायूं में लापरवाही की हद: पुलिस की अनदेखी से कुत्ते ने युवक की लाश को नोच डाला,
Image

बदायूं में लापरवाही की हद: पुलिस की अनदेखी से कुत्ते ने युवक की लाश को नोच डाला,

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 16 अप्रैल: 2025,

बदायूं, उत्तर प्रदेश:
बदायूं जिले में पुलिसकर्मियों की घोर लापरवाही सामने आई है, जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया। उझानी कोतवाली क्षेत्र के कछला गंगा घाट पर चार दिन पहले एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ था। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम हाउस की मोर्चरी में रखवा दिया था।

बुधवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया, जिसके बाद शव को दो पुलिसकर्मियों के हवाले कर दिया गया। लेकिन बदबू की वजह से उन्होंने शव को खुले में छोड़ दिया और आपस में बातचीत करने लगे। इसी दौरान एक आवारा कुत्ता शव के पास पहुंचा और उसे नोचकर खाने लगा।

वीडियो वायरल, दस मिनट तक चलता रहा खौफनाक मंजर
इस दर्दनाक घटना का किसी ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया गया है कि कुत्ता करीब दस मिनट तक शव को नोचता रहा, लेकिन पुलिसकर्मियों ने कोई हस्तक्षेप नहीं किया।

लापरवाही पर उठे सवाल, कार्रवाई की मांग
इस घटना ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया यूज़र्स में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है। लोग जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

प्रशासन की चुप्पी
घटना के बाद जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की ओर से अब तक कोई स्पष्ट बयान नहीं आया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

Releated Posts

देवचरी में टूटी एचटी लाइन बनी हादसे की वजह, 15 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 16 अप्रैल: 2025, ग्रामीणों की सूझबूझ से टली बड़ी अनहोनी, फायर ब्रिगेड पहुंचने से पहले…

शहबाजपुर में आंबेडकर शोभायात्रा के दौरान दो डीजे में साउंड की प्रतिस्पर्धा बनी बवाल की वजह

मारपीट और पथराव से मची अफरा-तफरी हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 15अप्रैल: 2025, बदायूं (सदर कोतवाली क्षेत्र)।शहर के मोहल्ला शहबाजपुर…

“बदायूं में शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई: गैरहाजिर रहने वाले तीन शिक्षक निलंबित”

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 11अप्रैल: 2025:बदायूं, दहगवां क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक श्री वीरेंद्र सिंह द्वारा…

बदायूं में RSS के तत्वाधान में निकला भव्य पथ संचलन

सनातन नववर्ष और RSS के शताब्दी वर्ष पर विशेष आयोजन हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 30 मार्च: बदायूं में राष्ट्रीय…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top