• Home
  • राजनीति
  • केंद्र सरकार से जुड़े मुकदमे कम करने की तैयारी: कानून मंत्रालय ने दिए सख्त निर्देश
Image

केंद्र सरकार से जुड़े मुकदमे कम करने की तैयारी: कानून मंत्रालय ने दिए सख्त निर्देश

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 20 अप्रैल: 2025,

सात लाख से अधिक मुकदमों में केंद्र सरकार पक्षकार

केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के अनुसार, वर्तमान में केंद्र सरकार देश की अदालतों में लगभग 7 लाख मामलों में पक्षकार है। अकेले वित्त मंत्रालय ही 1.9 लाख से अधिक मामलों में शामिल है। यह जानकारी फरवरी माह में राज्यसभा में दी गई थी।

मुकदमों की वजह: फैसलों का ठीक से लागू न होना

कानून मंत्रालय का मानना है कि अक्सर सरकार जनहित में निर्णय तो लेती है, लेकिन उन फैसलों को लागू करने में लापरवाही या आदेशों में अस्पष्टता लोगों को भ्रमित कर देती है। इससे कई बार लाभार्थियों को उनका हक नहीं मिलता, जबकि कुछ मामलों में अयोग्य व्यक्तियों को लाभ पहुंच जाता है। यह स्थिति आम लोगों को अदालत का सहारा लेने के लिए मजबूर कर देती है।

कानून मंत्रालय का नया निर्देश: मुकदमों की संख्या घटाने पर फोकस

इन बढ़ती समस्याओं को ध्यान में रखते हुए कानून मंत्रालय के विधिक कार्य विभाग ने सभी मंत्रालयों और विभागों को विशेष निर्देश जारी किए हैं। इन निर्देशों का उद्देश्य सरकार से जुड़े मुकदमों की संख्या को प्रभावी रूप से घटाना है। प्रमुख बिंदु इस प्रकार हैं:

  • बिना ठोस कारण के अपीलों पर रोक
  • नोटिफिकेशन और सरकारी आदेशों की विसंगतियों को दूर करना
  • कानूनी प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाना
  • हर मंत्रालय के लिए इन दिशा-निर्देशों का पालन अनिवार्य

सरकार की सोच: ‘मुकदमे नहीं, समाधान जरूरी’

कानून मंत्रालय का कहना है कि सरकार की प्राथमिकता जन कल्याण और सुशासन है। जब फैसलों को ठीक तरह से लागू नहीं किया जाता, तो इसका सीधा असर आम जनता पर पड़ता है। इससे सरकार पर मुकदमों का बोझ भी बढ़ता है। मंत्रालय चाहता है कि इन नए कदमों से न केवल मुकदमों की संख्या घटे, बल्कि शासन व्यवस्था भी अधिक उत्तरदायी और प्रभावी बने।

Releated Posts

साध्वी निरंजन ज्योति का पश्चिम बंगाल पर तीखा हमला, ममता सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 21अप्रैल: 2025, ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ कार्यक्रम में साध्वी का बड़ा बयान उन्नाव में आयोजित…

अखिलेश यादव ने पश्चिम बंगाल हिंसा के लिए बीजेपी को ठहराया जिम्मेदार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 20 अप्रैल: 2025, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पश्चिम बंगाल में हुई…

बिहार में गरमाई सियासत: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के हमले पर बीजेपी का पलटवार, राहुल गांधी पर भी निशाना

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 20 अप्रैल: 2025, बक्सर/पटना:कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बिहार दौरे ने राज्य की राजनीति को…

वक्फ अधिनियम को लेकर महबूबा मुफ्ती का बड़ा बयान: “हमारे पास विधायक होते तो जम्मू-कश्मीर में लागू नहीं होने देते”

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 20 अप्रैल: 2025, वक्फ संशोधन कानून पर देशभर में जारी बहस वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top