• Home
  • अलीगढ
  • एएमयू में बी.टेक. और बीएएलएलबी प्रवेश परीक्षाएं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न: अभ्यर्थियों की भारी भागीदारी
Image

एएमयू में बी.टेक. और बीएएलएलबी प्रवेश परीक्षाएं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न: अभ्यर्थियों की भारी भागीदारी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 20 अप्रैल: 2025,

अलीगढ़, 20 अप्रैलः
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) द्वारा आयोजित बी.टेक., बी.आर्क. और बीएएलएलबी पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाएं आज शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित रूप से संपन्न हो गईं। इन परीक्षाओं में हजारों की संख्या में अभ्यर्थियों ने भाग लिया, और विश्वविद्यालय प्रशासन के कुशल प्रबंधन की सराहना की गई।

बी.टेक. और बी.आर्क. प्रवेश परीक्षा में 13,639 अभ्यर्थियों ने लिया भाग

बी.टेक. एवं बी.आर्क. पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा प्रातःकालीन पाली में आयोजित की गई, जिसमें कुल 15,821 आवेदकों में से 13,639 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। परीक्षा देशभर के सात केंद्रों—अलीगढ़, नई दिल्ली, कोलकाता, लखनऊ, पटना, श्रीनगर और कोझिकोड—पर एक साथ आयोजित की गई। अलीगढ़ केंद्र पर सर्वाधिक 6,896 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।

बीएएलएलबी प्रवेश परीक्षा में 6,291 अभ्यर्थियों की भागीदारी

बीएएलएलबी पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश परीक्षा दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक आयोजित की गई। इस परीक्षा में कुल 6,291 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। यह परीक्षा भी उन्हीं सात शहरों में स्थित केंद्रों पर संपन्न हुई।

कुलपति, प्रो-वाइस चांसलर और प्रशासनिक टीम ने किया निरीक्षण

एएमयू की कुलपति प्रो. नईमा खातून ने प्रातःकालीन पाली के दौरान वीमेन्स कॉलेज, कैमिस्ट्री, बॉटनी, जियोलॉजी और कॉमर्स विभागों सहित कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उनके साथ प्रो-वाइस चांसलर प्रो. एम. मोहसिन खान, प्रॉक्टर प्रो. एम. वसीम अली और उनकी टीम मौजूद थी।

द्वितीय पाली में प्रो. एम. मोहसिन खान ने तिब्बिया कॉलेज, सीनियर सेकेंडरी स्कूल गर्ल्स, एएमयू गर्ल्स स्कूल और यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक बॉयज जैसे अन्य केंद्रों का निरीक्षण किया।

परीक्षा के शांतिपूर्ण संचालन के लिए सभी को धन्यवाद

परीक्षा नियंत्रक डॉ. मुजीब उल्लाह जुबेरी ने बड़ी संख्या में उपस्थित अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों की सुविधा हेतु जिला प्रशासन के सहयोग की सराहना की। उन्होंने शिक्षकों, कर्मचारियों और प्रॉक्टोरियल टीम की निष्पक्ष व पारदर्शी परीक्षा सुनिश्चित करने में भूमिका की सराहना की।

वरिष्ठ शिक्षकों को अलीगढ़ स्थित परीक्षा केंद्रों पर परीक्षापर्यवेक्षक और बाहरी केंद्रों पर समन्वय प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया था।

सहायता शिविरों का आयोजन: अभ्यर्थियों को मिली राहत

एनएसएस स्वयंसेवकों और विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सहायता शिविर लगाए गए, जिनमें पीने के ठंडे पानी, छाया टेंट, और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की गई। यह व्यवस्था खासकर गर्मी को देखते हुए की गई थी, जिससे अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों को राहत मिली।

समापन

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इन प्रवेश परीक्षाओं का शांतिपूर्ण संपन्न होना विश्वविद्यालय प्रशासन, शिक्षकों, कर्मचारियों और सहयोगी एजेंसियों की प्रभावी योजना और समर्पण को दर्शाता है। सफल आयोजन के लिए सभी पक्षों की सराहना की जा रही है।

Releated Posts

अलीगढ़, मडराक थाना क्षेत्र: पिता की शराबखोरी और मारपीट से परेशान 11 वर्षीय बच्ची पहुंची चौकी

अलीगढ़, मडराक थाना क्षेत्र:अलीगढ़ जिले के मडराक थाना क्षेत्र के गांव आसना अजीतपुर से सामने आया है। यहां…

Aligarh में डीजल और पेट्रोल के दाम में हल्का उतार-चढ़ाव, जानिए आज की कीमत और पिछले 7 दिनों का हाल

आज की कीमत (21 अप्रैल 2025) पिछले 7 दिनों में डीजल की कीमतों का विश्लेषण (Aligarh): तारीख डीजल…

अलीगढ़: पानी की किल्लत को लेकर ऊपरकोट में लोगों का जोरदार प्रदर्शन

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 20 अप्रैल: 2025, अलीगढ़ के ऊपरकोट इलाके में पानी की गंभीर समस्या से परेशान होकर…

एएमयू में “स्पेक्ट्रम-2025” का भव्य आयोजन: उद्योग विशेषज्ञों ने छात्रों को दी सफलता की राह पर चलने की प्रेरणा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 20 अप्रैल: 2025, अलीगढ़, 20 अप्रैल: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिस…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top