हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 29 अप्रैल: 2025,
अलीगढ़:
समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक दलित सांसद पर हुए हमले को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर भाजपा सरकार द्वारा की गई कार्रवाई को “दिखावटी” करार दिया। अखिलेश यादव ने सवाल उठाया कि अगर आरोपियों को 24 घंटे के भीतर छोड़ना ही था तो फिर गिरफ्तारी का दिखावा क्यों किया गया?
हमला और गिरफ्तारी का घटनाक्रम
गौरतलब है कि सपा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर सोमना मोड़ के पास हमला किया गया था। इस हमले के बाद रविवार शाम पुलिस ने राजपूत करणी सेना के जिला संयोजक कृष्णा ठाकुर सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था। हालांकि, इन सभी को देर रात शांति भंग में पाबंद कर गभाना के उप जिलाधिकारी (SDM) के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया।
अखिलेश यादव का तीखा हमला
सोमवार देर शाम को अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा,
“चट गिरफ्तारी, पट जमानत। सपा सांसद पर हमला करने वाले सभी आरोपी रिहा।
यह है भाजपा राज में एक अनुसूचित सांसद के ऊपर हुए जानलेवा हमले पर की गई दिखावटी कार्रवाई।
अगर 24 घंटे में ही छोड़ना था, तो गिरफ्तार ही क्यों किया था।
उत्तर प्रदेश का पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) समाज ये नाइंसाफी देख रहा है।
उप्र में ‘महा अन्यायराज’ है। और कुछ नहीं कहना है।”
पीडीए समाज में आक्रोश
अखिलेश यादव ने विशेष रूप से ‘पीडीए’ (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक) समाज का जिक्र करते हुए कहा कि इस समुदाय के लोग इस नाइंसाफी को देख रहे हैं। सपा प्रमुख ने इशारा किया कि भाजपा सरकार में न्याय नहीं, बल्कि अन्याय का बोलबाला है।