हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 5 मई : 2025,
वक्फ संशोधन कानून को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई अब 15 मई को होगी। सोमवार, 5 मई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) संजीव खन्ना ने कहा कि इस मामले में विस्तृत और गंभीर सुनवाई की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अब यह मामला अगली पीठ के सामने पेश किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता नवनियुक्त सीजेआई जस्टिस भूषण रामाकृष्ण गवई करेंगे।
13 मई को रिटायर होंगे सीजेआई संजीव खन्ना, 14 को लेंगे गवई शपथ
मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना 13 मई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं और अगले दिन, 14 मई को जस्टिस गवई भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेंगे।
सुनवाई में मौजूद रहे कई वरिष्ठ वकील
इस अहम सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल (SG) तुषार मेहता, और याचिकाकर्ताओं की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी पेश हुए।
मौजूदा स्थिति बनी रहेगी: एसजी तुषार मेहता
सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट को आश्वस्त किया कि अगली सुनवाई तक वक्फ संपत्तियों को लेकर यथास्थिति बनाए रखी जाएगी।
17 अप्रैल की पिछली सुनवाई में कोर्ट ने निर्देश दिया था कि:
- पंजीकृत या अधिसूचना द्वारा घोषित वक्फ संपत्तियों को न छेड़ा जाए।
- ‘वक्फ बाय यूजर’ पर भी यही रोक लागू रहे।
- वक्फ बोर्ड में कोई नई नियुक्ति न हो।
सीजेआई ने केंद्र के हलफनामे पर उठाए सवाल
सीजेआई संजीव खन्ना ने कहा कि केंद्र ने 25 अप्रैल को जो हलफनामा दाखिल किया, उसमें कुछ विवादित बिंदु और आंकड़े हैं, खासकर ‘वक्फ बाय यूजर’ के रजिस्ट्रेशन को लेकर। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह अंतरिम चरण में कोई निर्णय नहीं देना चाहते और यह मामला अब उनके कार्यकाल के बाद सुना जाएगा।
अगली सुनवाई 15 मई को जस्टिस गवई की पीठ में होगी
सीजेआई खन्ना ने दोनों पक्षों से पूछा कि यदि वे सहमत हों, तो यह मामला जस्टिस गवई की अगुवाई वाली नई पीठ के सामने सूचीबद्ध किया जा सकता है। इस पर सहमति बन गई और मामला 15 मई के लिए सूचीबद्ध कर दिया गया।
सीजेआई के रिटायरमेंट पर भावुक हुए एसजी मेहता
सीजेआई संजीव खन्ना की सेवानिवृत्ति को लेकर सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि भले ही वे मामले को नई पीठ में भेजे जाने पर सहमत हैं, लेकिन सीजेआई खन्ना के जाने का विचार दुखद है। इस पर सीजेआई खन्ना ने मुस्कराते हुए कहा,
“नहीं, नहीं… मैं इसका इंतजार कर रहा हूं!”