हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 7 मई : 2025,
उरई (जालौन), 7 मई 2025:
झांसी-कानपुर हाईवे पर बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। झांसी की ओर से आ रहे ट्रक और कार की आमने-सामने की टक्कर में कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उरई के सोमई गिरथन के पास हुआ।
नींद की झपकी बनी हादसे का कारण
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार चालक ब्रजेश को झपकी आ जाने से कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई और दूसरी ओर पहुंच गई। तभी झांसी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार लोग अंदर फंस गए।
कार सवार थे बहराइच से, जा रहे थे बेंगलुरु
जानकारी के मुताबिक, कार में सवार सभी लोग उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। अंकित (35) अपनी पत्नी संगीता, बेटी सिद्दीका, चालक ब्रजेश, उसकी पत्नी प्रीति, बेटा अत्तु, मानवी और मंदा के साथ बेंगलुरु जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के पास पहुंची, हादसा हो गया।
मौके पर ही गई पांच जानें
टक्कर इतनी भीषण थी कि ब्रजेश, प्रीति, संगीता, सिद्दीका और अत्तु की मौके पर ही मौत हो गई। तीन अन्य – अंकित, मानवी और मंदा गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें पुलिस ने मेडिकल कॉलेज भिजवाया।
एक घंटे तक जाम, कार में फंसे रहे यात्री
घटना के बाद हाईवे पर करीब एक घंटे तक यातायात ठप रहा। कार इतनी बुरी तरह पिचकी हुई थी कि उसमें फंसे लोगों को बाहर निकालना बेहद मुश्किल हो गया। पुलिस को कटर की मदद से कार काटकर घायलों और मृतकों को बाहर निकालना पड़ा।
ट्रक चालक फरार, पुलिस जांच में जुटी
हादसे के तुरंत बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।