नई दिल्ली। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर देश में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इस मुद्दे पर अब विपक्ष भी केंद्र सरकार से सीधा सवाल कर रहा है। इसी कड़ी में अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पाकिस्तान के झूठे दावों पर जवाब देने के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। उन्होंने यह बयान ऐसे समय में दिया है जब पाकिस्तान में इस ऑपरेशन को लेकर सियासी भूचाल मचा हुआ है और वहां की सरकार अंतरराष्ट्रीय मंचों पर झूठे प्रचार में जुटी है।
सोशल मीडिया पर उठाई विशेष सत्र की मांग
अलका लांबा ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट से पोस्ट कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा,
“पाकिस्तान का प्रधानमंत्री संसद का सत्र बुलाकर झूठे दावे पेश कर अपनी पीठ थपथपा रहा है, अपने देश के लोगों के साथ पूरी दुनिया को गुमराह कर रहा है। फिर क्या ऐसे में विपक्ष की मांग को मानते हुए मोदी सरकार को दोनों सदनों का विशेष सत्र बुलाकर पाकिस्तान के दावों की पोल नहीं खोलनी चाहिए? और पीएम मोदी को देश की 140 करोड़ की जनता को विश्वास में लेते हुए हमारी भारतीय सेना का मनोबल एक साथ मिलकर नहीं बढ़ाना चाहिए?”
पाकिस्तान का प्रधानमंत्री संसद का सत्र बुला कर झूठे दावे पेश कर अपनी पीठ थपथपा रहा है, अपने देश के लोगों के साथ पूरी दुनियाँ को गुमराह कर रहा है , फिर क्या ऐसे में विपक्ष की माँग को मानते हुए मोदी सरकार को दोनों सदनों का विशेष सत्र बुला कर पाकिस्तान के दावों की पोल नहीं खोलनी…
उन्होंने आगे लिखा कि सरकार को इस विषय पर चुप नहीं बैठना चाहिए। उनका कहना है कि पाकिस्तान के झूठे दावों को उजागर करने और देशवासियों को भरोसे में लेने के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाना आवश्यक है।
“दोनों सदनों का विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए। मोदी सरकार को इससे बचने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।” – अलका लांबा
पाकिस्तान में भी सवालों के घेरे में शहबाज शरीफ
गौरतलब है कि भारत द्वारा सफलतापूर्वक अंजाम दिए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान की सरकार और सैन्य नेतृत्व पर कई सवाल उठ रहे हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हाल ही में संसद में बयान दिया, लेकिन वह खुद अपने ही देश में कटघरे में हैं। वहां की जनता, मीडिया और विपक्ष, सभी शहबाज सरकार से पारदर्शिता की मांग कर रहे हैं।
क्या है ‘ऑपरेशन सिंदूर’?
हालांकि भारतीय सेना ने आधिकारिक तौर पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की पूरी जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन यह माना जा रहा है कि यह ऑपरेशन पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों के खिलाफ बड़ी सैन्य कार्रवाई थी। इस ऑपरेशन के बाद भारत में जनभावनाएं राष्ट्रवाद और सेना के समर्थन में और प्रबल हो गई हैं।
Welcome to Hindustan Mirror News—where the reflection is real.
"Hindustan Mirror News" is a mirror to India's diverse and dynamic realities. We strive to provide news that is not only informative but meaningful, shedding light on stories that matter—whether political, cultural, or social. With a commitment to truth, integrity, and nuance, our team works relentlessly to bring you the most accurate, unbiased, and engaging journalism. We believe in questioning, reflecting, and offering context, not just headlines. In a world of fleeting information, we offer stories that resonate, stories that stay. Because understanding India means seeing it clearly, from all angles.