हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 11 मई : 2025,
ग्रेटर नोएडा/बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से नौकरी की तलाश में निकली दो किशोरियों के साथ हुई दरिंदगी ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। आरोप है कि सूरजपुर से तीन युवकों ने किशोरियों को झांसा देकर कार में बैठाया और रातभर छह जिलों की सीमाओं में घुमाते रहे। इस दौरान चलती कार में एक किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया, जबकि दूसरी को कार से फेंक दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
जबरन पिलाई बीयर, अश्लील हरकतें, फिर हत्या और रेप
पीड़िता ने बताया कि 6 मई की शाम वह अपनी सहेली के साथ नौकरी की तलाश में सूरजपुर स्थित घर से निकली थी। तभी आरोपी संदीप और अमित ने उन्हें कार में बैठा लिया। रास्ते में गाजियाबाद के लोनी से उनका तीसरा साथी गौरव भी कार में सवार हो गया। तीनों ने किशोरियों को जबरन बीयर पिलाई और छेड़छाड़ करने लगे। विरोध करने पर मेरठ के जानी क्षेत्र में एक किशोरी को कार से फेंक दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
हाईवे पर चलता रहा दुष्कर्म, नहीं मिली पुलिस को भनक
इसके बाद तीनों युवक दूसरी किशोरी को लेकर मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर पहुंचे और चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म किया। रास्ते में गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बागपत, मेरठ, हापुड़ और बुलंदशहर जैसे जिलों की सीमाओं से होते हुए आरोपी सुबह करीब 7 बजे खुर्जा पहुंचे। वहां पीड़िता को हाईवे किनारे उतारकर फरार हो गए।
सवाल यह उठता है कि लगभग 12 घंटे तक छह जिलों की सीमाओं में घूमते रहे ये दरिंदे, लेकिन कहीं भी कोई पुलिस जांच, चेकिंग या हाईवे पेट्रोलिंग का सामना नहीं करना पड़ा। जबकि रास्ते में कई टोल प्लाजा और सीसीटीवी कैमरे भी मौजूद हैं।
मुठभेड़ के बाद आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने शनिवार को अरनिया क्षेत्र में मुठभेड़ के बाद तीनों आरोपियों — संदीप और अमित (सूरजपुर, ग्रेटर नोएडा निवासी) तथा गौरव (लोनी, गाजियाबाद निवासी) — को गिरफ्तार कर लिया। इनके खिलाफ दुष्कर्म, हत्या और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
मृतका की पहचान, परिजनों को सौंपा गया शव
जिस किशोरी को मेरठ के जानी क्षेत्र में फेंका गया था, उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसकी पहचान की पुष्टि के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
एसएसपी का बयान
एसएसपी बुलंदशहर दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच गहराई से की जा रही है, और जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी।